Saturday, 18 March 2017

अगर आपके साथ भी है लव ट्रायंगल की समस्या तो जरुर पढ़ें

जी हां,आज कल की लाइफ में लव ट्रायंगल में फंसना आम सी बात है। ये पूरी तरह मुमकिन है कि एक रिश्ते में होते हुए भी आपको किसी दूरे इंसान से बेइंतहा मोहब्बत हो जाए और आपका दिल उसके लिये भी आहें भरने लगे तो क्या आप चीटर कहलाएंगे? समाज तो यही कहता है। खैर मामला जितना सच है उतना पेचीदा भी। ऑफिस में आप अपना अधिकतम समय गुजारते हैं जहॉ आपके चारों ओर लडकियां होती है जिनके साथ काम करते करते आपका उनकी तरफ रुझान बढ़ना आसान है।

1.वफादार बनें - सबकुछ साफ होने के बाद जब आप आखिरी फैसला कर ले तो एक रिश्ता खत्म कर देना ही आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि अब आप एक परफेक्ट रिश्‍ते में बंध चुके हैं और इस रिश्तें को इमानदारी से निभाए।

2. भावनाओं का करे मूल्यांकन- जब आप किन्ही दो लोगों के साथ रिश्तें में होते हैं तो आप दोनों के प्रति अपनी भावनाओं का फर्क नहीं समझ पाते। त्याग और समझौता इतने आसान नहीं होते हैं इसलिए अपनी भावनाओं का मूल्यांकन करे। क्या वाकई में यह प्यार है या महज एक आकर्षण? यह आपके लिए जानना बेहद जरुरी है।

3. खुद से करें सवाल- अपने आप से सवाल करे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ क्योंकि रिलेशन में किसी ओर का आना इतना आसान नहीं होता ख़ासकर जब संबंध मज़बूत हों। एक रिलेशनशिप की शुरुआत के लिए आपको एक अच्छी शुरुआत की जरुरत होती है। जब अच्छी शुरुआत हो तो संबंध भी बन जाते हैं। लेकिन जब आप किसी की ओर आकर्षित हो रहे होते हैं तो इसका मतलब है कि आपके पहले रिश्तें में कुछ न कुछ कमी थी।

4. कौन है बेहतर- अपने दोनों रिश्तों की तुलना करे। आपकी केमेस्ट्री किसके साथ ज्यादा अच्छी है? कौन आपको सम्‍मान देता है? जो लड़की कभी अपने पार्टनर को नीचा न दिखाएं और दूसरों के सामने उसे उच्‍च दर्जा दें वे लड़कियां अच्‍छी गर्लफ्रैंड बनती है। लड़कों को ऐसी लड़कियां बहुत पसंद होती है जिससे उन्‍हें बहस और झगडा ना करना पड़ें और जो रिलेशनशिप में समझदारी से काम लेती है। इन सभी बातों को अपने दोनों रिश्तों से तुलना करके देखे।

5. रिश्तें को गम्भींरता से ले- दुनिया में किसी भी रिश्‍ते में बंधना और उसे निभाना, शायद बेइंतहा कठिन बात है। मुद्दतों के बाद आप किसी रिश्‍ते में बंधते हैं जहॉ आपको कोई संभालने वाला ,कोई आपको समझने वाला मिलता है। अगर पारिवारिक मूल्‍यों आदि को लेकर आप दोनों की सोच समान है तो आपकी ट्यूनिंग सही बैठ सकती है। ऐसे रिश्तें को गम्भींरता से ले।

वॉट्सऐप, फेसबुक के कारण लोग 1.30 घंटे देरी से सोते और जगते हैंः शोध

प्रतीकात्मक फोटो
कामिनी मथाई
क्या वॉट्सऐप ने आपके सोने का समय बदल दिया है? फिर वॉट्सऐप के कारण देर से सोने वालों में आप अकेले नहीं है। बेंगलुरु के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंसेज (एनआईएमएचएएनएस) द्वारा कराए गए शोध से यह बात सामने आई है कि इसने लोगों के सोने के समय और अवधि को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
शोध के मुताबिक, वॉट्सऐप और फेसबुक के कारण लोग हर दिन डेढ़ घंटे से ज्यादा देरी से सोने जाते हैं। एनआईएमएचएएनएस के सर्विस फॉर हेल्थ यूज ऑफ टेक्नॉलजी (एसएचयूटी) क्लिनिक द्वारा 2016 में किए गए शोध से यह जानकारी सामने आई है कि लोग इंटरनेट के इस्तेमाल के कारण डेढ़ घंटे देरी से उठते भी हैं।
भारतीय जर्नल ऑक्युपेशन ऐंड इन्वाइरनमेंटल मेडिसिन में जनवरी में प्रकाशित इस शोध के नतीजे कहते हैं कि सोने के बीच भी लोग 4 बार अपने फोन चेक करते रहते हैं। डॉक्टर्स इसके लिए सिर्फ एक ही सुझाव देते हैं- वह है सोते वक्त अपने फोन और दूसरे डिवाइस को बंद रखना। डॉक्टर्स का कहना है कि सोने में खलल पड़ने या नींद कम आने से आप हृदय रोग और एंजायटी का शिकार हो सकते हैं। 2015 में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, गुड़गांव के एक निजी अस्पताल का कहना था कि हृदय रोग से पीड़ित 90 प्रतिशत युवा स्लिपिंग डिसऑर्डर से पीड़ित हैं।
शोधकर्ता और एनआईएमएचएएनएस के डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि 58.5 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे वॉट्सऐप के कारण देर रात जगे रहते हैं। उन्होंने कहा, 'इसके बाद सबसे अधिक लोग फेसबुक (32.6 प्रतिशत) से प्रभावित हैं, जीमेल इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी 45.3 प्रतिशत है।' शर्मा ने बताया कि शोध में शामिल हुए 60 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे मोबाइल फोन के साथ डेस्कटॉप, लैपटॉपऔर और टैबलेट इस्तेमाल करते हैं, जबकि 42 प्रतिशत ने माना कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए अपना काम बंद कर देते हैं।
इधर, श्री बालाजी मेडिकल साइंस ऐंड हॉस्पिटल के न्यूरोफिजिशियन डॉ सुरेश कुमार बताते हैं कि उनके पास ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है जिन्हें देर से नींद आती है। सामान्यतः रात 10 से सुबह 6 बजे तक सोने की जगह लोग रात 3 बजे से सुबह 11 बजे तक सोए रहते हैं। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ वयस्कों के साथ नहीं है, बल्कि बच्चे भी रात 1 बजे सोते हैं।'

आँखों की रोसनी बाज से भी तेज करनी है अपनाये ये घरेलू उपाये ..


आजकल आँखों की रोसनी की समस्या जवान अवस्था में ही कम होने लग गयी है| सभी लोग कुछ भी करने के लिए तेयार होता है अगर कोई भी आँखों के बारे में बताया कुछ भी करने के लिए तेयार रहते है |आइये आज हम बताने जा रहे है आँखों के बारे में एक कारगर उपाये बताते है ..



सामग्री :- आँखों की रोशनी बढ़ाने का यह प्रयोग बहुत ही सरल और स्वादिष्ट है । इस प्रयोग नुस्खे को तैयार करने के लिये निम्नलिखित तीन चीजें एकत्रित कीजिये।

    काली मिर्च 50 ग्राम
    साबुत मिश्री 200 ग्राम
    गौघृत 250 ग्राम (गौघृत अर्थात गाय का घी)

आँखों की रोशनी बढ़ाने का यह नुस्खा तैयार करते समय विशेषतौर पर ध्यान रखें कि गौघृत ही लेना है और वह भी देशी गाय के दूध से बना हुया होना चाहिये ।
निर्माण विधी :- अब सबसे पहले काली मिर्च और मिश्री को अलग अलग कूटकर बारीक चूर्ण तैयार कर के रख लें । यदि दोनों को एक साथ कूटोगे तो काली मिर्च का बारीक चूर्ण नही हो पाता है अतः अलग अलग कूटकर जब बिल्कुल बारीक चूर्ण प्राप्त हो जाये तब दोनों के चूर्ण को एक साथ अच्छे से मिला लें ।
    उसके बाद गौघृत को एक बर्तन में इतना गर्म करें कि वह सम्पूर्ण पिघल जाये, ध्यान रखें कि बहुत तएज गर्म नही करना है बस जब सम्पूर्ण पिघल जाये तो बरतन को अग्नि पर से उतार कर उसमे उपरोक्त तैयार काली मिर्च और मिश्री के चूर्ण का मिश्रण मिलाकर अच्छे से चलाकर एक साफ काँच के पात्र में भरकर रख दें । आँखों की रोशनी बढ़ानें वाला यह सुपरीक्षित नुस्खा तैयार है ।
सेवन विधी :- 12 वर्ष से छोटे बालकों को रोज आधा आधा चम्मच सुबह और रात के समय गौ दुग्ध के साथ दीजिये । 12 वर्ष से बड़े जनों को एक एक चम्मच की मात्रा में रोज सुबह और रात के समय गौदुग्ध के साथ ही दिया जाना चाहिये ।
प्रयोग काल :- इस योग (नुस्खे) का सेवन काल सामन्यतः 8-12 महीने तक होता है । इसके साथ यदि आयुर्वेदिक शास्त्रोक्त औषधि ” सप्तामृत लौह ” की एक एक गोली रोज सुबह शाम सेवन की जाये तो बहुत ही उत्तम लाभ देती है ।

मुंहासे के ये पांच कारण जरूर चौंकाएंगे आपको

चेहरे पर मुंहासे देखकर ही मूड खराब हो जाता है। अक्सर हम ऐसा सोचते हैं कि हमारी त्वचा ऑयली है, इसी वजह से हमें मुंहासों की समस्या रहती है। लेकिन मुंहासों के पीछे सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि ऐसे कई कारण जिम्मेदार हैं जिनपर हमने कभी गौर ही नहीं किया।

जानिए, मुंहासों के पीछे पांच चौंकाने वाले कारणों के बारे में।

1. डाइट में अधिक कार्बोहाइड्रेट
शोध में पाया गया है कि अधिक कार्बोहाइड्रेट वाली डाइट से भी मुंहासे हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों को दो समूहों में बांट दिया जिसमें 12 हफ्ते तक एक समूह को कार्बोहाइड्रेट की अधिकता वाली डाइट दी और दूसरे को प्रोटीन की अधिकता वाली डाइट दी। उन्होंने पाया कि दो हफ्तों बाद कार्बोहाइड्रेट वाली डाइट लेने वाले लोगों के मुंहासे दोगुने हो गए जबकि प्रोटीन से भरपूर डाइट लेने से मुंहासे कम हुए।

2. डेयरी उत्पाद
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मोटोलॉजी जर्नल में प्रकाशित शोध में पाया गया कि जो लोग डाइट में दूध या डेयरी उत्पादों का बहुत अधिक सेवन करते हैं उन्हें मुंहासे की समस्या अधिक रहती है।

मैरीलैंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्लेमेंट अडेबामोवो का मानना है, 'दूध में प्रोटीन के अलावा भी कई पोषक तत्व होते हैं। इसमें मौजूद इन्सुलिन ग्रोथ फैक्टर-1 जैसे तत्व होते हैं जिनसे शरीर में ऐसे हार्मोन्स बनते हैं जो त्वचा को अधिक तैलीय बनाते हैं और मुंहासे बढ़ते हैं।'

3. ओमेगा 3 की कम मात्रा
लिपिड्स इन हेल्थ एंड डिजीज जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, ओमेगा 3 शरीर में सीबम को बनाने वाले केमिकल्स को कम करता है जिससे मुंहासे नहीं होते। अगर डाइट में ओमेगा 3 एसिड की कमी हो तो उससे मुंहासे बढ़ सकते हैं।

4. तनाव
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में माना कि तनाव की अवस्था में शरीर में एड्रेनल एंड्रोजेन जैसे हार्मोन बनते हैं जो मुंहासे बढ़ाते हैं। इसीलिए अधिक तनाव की स्थिति में मुंहासे अधिक होते हैं।

5. बहुत अधिक धूप
बहुत अधिक धूप में निकलने से भी मुंहासे बढ़ जाते हैं। धूप में त्वचा तेजी से तेल निकालती है जो अगर रोम छिद्रो में जमा हो जाए तो उससे मुंहासे हो सकते हैं।

खुशखबरी: 150 रुपए महीने में 25 साल तक मिलेगी बिजली!

लखनऊ. बिजली किल्लत से परेशान हैं.... बिजली का बिल देखकर करंट लगता है। अब घबराने की जरूरत नहीं। एक स्मार्ट फोन की कीमत में 25 साल तक कटौती मुक्त बिजली मिलना मुमकिन है। सस्ते के लिहाज से यूं समझिए सिर्फ 167 रुपए महीने के खर्च में बिजली मिलने का जुगाड़ है। चौकिए नहीं, यह सोलर एनर्जी का कमाल है। दरअसल, वैकल्पिक ऊर्जा का बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने सोलर पैनल पर 30 फीसदी सब्सिडी देने का आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में यदि आपके पास 120 वर्गफीट यानी 14 गज जगह खुली छत पर मुहैया है तो एकमुश्त 50 हजार रुपए के खर्च पर पच्चीस बरस तक बिजली मिलती रहेगी।




90 हजार खर्च, लेकिन 40 हजार की छूट
एक किलोवॉट बिजली उत्पादन क्षमता का सोलर पैनल लगाने पर करीब 90 हजार रुपए खर्च आता है। केंद्र सरकार की वैकल्पिक ऊर्जा योजना के तहत 30 हजार रुपए की छूट मिलने पर लागत आएगी करीब 60 हजार रुपए। सोलर पैनल कंपनियों ने एक किलोवॉट या ज्यादा क्षमता का पैनल लगवाने पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है। ऐसे में लागत आएगी सिर्फ 50 हजार रुपए। यानी 40 हजार रुपए की छूट। एक किलोवॉट के सोलर पैनल के जरिए दो पंखे और चार एलईडी के लिए रोजाना बिजली मिलेगी।
50 हजार की लागत भी कर्ज पर
केंद्र सरकार की योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए खर्च का इंतजाम भी बतौर कर्ज मुमकिन है। यदि आप एक किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो केंद्र सरकार आपको 50 हजार का कर्ज मुहैया कराएगी, बशर्ते आपको बैंक में गारंटर उपलब्ध कराना होगा। कर्ज की रकम को तीन बरस में वापस करना होगा। नवीन ऊर्जा में विशेषज्ञता वाली कंसेल्टेंसी कंपनी ब्रिज टू इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर जसमीत खुराना कहते हैं कि पिछले 6-7 साल में सोलर मॉड्यूल की कीमतों में 85 फीसदी की गिरावट आई हैं। अब यह धारणा भी बदल रही है कि केवल बड़ी परियोजनाएं ही सौर ऊर्जा से आर्थिक रूप से लाभ उठा सकती हैं।


बिजली के लिए तरसता यूपी
उत्तर प्रदेश की औसत दैनिक बिजली की मांग करीब 16,00 मेगावाट है, लेकिन बिजली की कमी के बावजूद भी उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा के विकास में कई अन्य राज्यों के काफी पीछे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक उत्तर प्रदेश ने मार्च 2017 तक 1.8 जीडब्ल्यू सौर ऊर्जा स्थापित करने के अपने लक्ष्य में केवल 13.1% ही हासिल किया है। इसलिए अब राज्य में नई सरकार के लिए इस क्षेत्र में एक बड़ी चुनौती सामने है। ग्रीनपीस इंडिया के प्रचारक पूजारानी सेन के मुताबिक सौर ऊर्जा आर्थिक रूप से विश्वसनीय है और साथ ही वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में एक अहम कदम है। भारत में 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा के 100 जीडब्ल्यू का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, और हम सभी नागरिकों के कंधों के ऊपर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक अहम जिम्मेदारी है।

क्या आप को बता हैं मोबाइल सिम से निकलता है इतना सोना, जानिए वायरल वीडियो का सच

नेटवर्क की प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे में यूजर नई सिम लेकर पुरानी को फेंक देता है। पुरानी सिम को बदलने के इसके अलावा भी अन्य रीजन हो सकते हैं।
अब जरा सोचिए आपको मालूम चल जाए कि सिम में सोना छुपा होता है, तब भी क्या आप ऐसा ही करेंगे? जी हां, बात सुनने में भले ही अजीब लगे, कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सिम से सोना निकाल सकते हैं।
कई लोग पुरानी सिम से सोना निकाल रहे हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख जाएंगे। इस तरह निकला जाता है सिम से सोना...
सिम से सोना निकालने की प्रोसेस
- मोबाइल सिम (60 ग्राम)
- गैस बर्नर और फ्राईपैन
- पेंट ब्रश और छोटा खलबट्टा
- वीकर और लिड (कांच का जार)
- हैड ग्लब्स
- हाइड्रोक्लोरिक एसिड
- नाइट्रिक एसिड
- स्टेनोअस क्लोराइड
- अमोनियम थायोसाइनेट
- सोडियम मेटाबाईसल्फाइट
- बोरेक्स पाउडर
सिम से गोल्ड बनाने के लिए यूजर को ज्यादा से ज्यादा सिम चाहिए होंगी। ध्यान रखें सिम जितनी ज्यादा होंगी, सोना उतना ज्यादा निकलेगा। रिजेक्ट और डिस्ट्रॉय सिम ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती हैं।
सबसे पहले हाथों में ग्लब्स पहनकर सभी सिम (60 ग्राम) को एक फ्राईपैन में डालकर तेज आंच पर गर्म करें।
इन्हें तब तक गर्म करना है जब तक सिम में लगी प्लास्टिक पूरी तरह जलकर राख न बन जाए। यूजर सिम में ऊपर से भी आग लगा सकता है। जब सिम पूरी तरह से जल जाएं, तब गैस को बंद करके मटेरियल को ठंडा कर लें।

बस 5 मिनिट लगाए और काले होंठ लाल बनाये

कई महिलाओं को ये शिकायत होती है की उनके होंठ काले है जिसकी वजह से उनकी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है | काले होंठ होने के कई कारण हो सकते है |



कारण :—

अगर आप धूम्रपान करते है तो ये सबसे अहम् कारण होता है काले होंठो का |

• धूप में ज्यादा रहने से भी होंठ काले हो सकते है |

• कई बार ये वंशानुगत होते है |

• कई बार घटिया किस्म की लिपिस्टक का इस्तेमाल भी होंठो की रंगत खराब कर सकता है |

हम यहाँ आपको ऐसे उपाय बता रहे है जो आपके काले होंठो को नरम और गुलाबी बनाने में मदद करेंगे |
1.हेल्दी फ़ूड :—–
अपने खान पान का विशेष ख्याल रखे ऐसी फल और सब्जिया खाए जो  आपके डाइट में विटामिन बी की कमी को पूरा करे जैसे फल और हरी सब्जिया खाए और  कोई फल जो आपको पसंद हो ज़रूर खाए |

2. शहद :—

शहद को अपने होंटो पर हलके हलके मले और फिर हलके से रुई से पोछ ले | आप चाहे तो उसमे नीम्बू का रस भी मिला सकती है | नीम्बू में ब्लीचिंग एजेंट होते है जो आपके होंठो की रंगत निखारने में महत्वपूर्ण हो सकते है |

3. स्ट्रॉबेरी  :—-

स्ट्रॉ बेरी का लाल रंग आपके होंटो को भी लाल बनाने में मदद कर सकता है बस स्ट्रॉ बेरी को क्रश करके उसमे देसी घी या नारियल तेल मिलाये और अपने होंटो पर लगाए और फिर कुछ देर बाद रुई से पोछ दे और ठन्डे पानी से धो ले कुछ ही दिनों में आपके होंठ भी लाल हो जायेंगे |

4. गुलाब की पत्ति याँ :—

हर कोई चाहता है की उसके होंठ गुलाबकी पत्तियों की तरह हो इसके लिए आप गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकती है | गुलाब की पत्तियों को पीसकर उनमे ग्लिसरीन और मलाई मिला कर लगाए आप चा हे तो इस मिश्रण को बना कर रख  सकते है |और इसको अपने होंठो पर लगाए और नरम मुलायम, गुलाबी होंठ पाए |

5. विटामिन E  कैप्सूल :—–

विटामिन E  कैप्सूल आपको बाज़ार में मिल जायेंगे इनको खोल कर इनमे उपस्तिथ तेल को अपने होंठो पर मल ले | और फिर रुई को ठन्डे पानी में भिगो कर साफ़ करले |

6. बादाम का तेल :——

बादाम के तेल मेंविटामिन E होता है और ये अत्यंत पोषक भी होता है इसको आप चाहे तो ऐसे ही मल सकते है या फिर इसमें शकर मिला कर हलके हाथो से मसाज करे और फिर गीली रुई से पोछ ले |

इन कुछ उपायों से आप अपने काले होंठो की रंगत की पुनः वापस पा सकते है | और अपनी मुस्कान को और खूबसूरत बना सकते है |

अब एक ऐसी टिप  जो आपके लिए रामबाण से कम नहीं होगी |

रामबाण इलाज :—-

रोज़ नहाने के बाद अपनी नाभि में सरसों का तेल लगाये इससे आपके होंठ एकदम गुलाबी हो जायेंगे आप अपने छोटे बच्चो के लिए भी ये उपाय अपना सकते है ताकि उनके होंठ भी लाल और खूबसूरत नज़र आयेंगे |

शाओमी Redmi Note 4 आॅफलाइन भी होगा उपलब्ध, प्री-आॅर्डर शुरू

शाओमी का Redmi Note 4 स्मार्टफोन अब आॅफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा जिसके लिए उपभोक्ताओं को प्री-आॅर्डर करना होगा।
शाओमी द्वारा कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया Redmi Note 4 उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। जिसे कंपनी ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जानकारी देकर स्पष्ट किया कि 'शाओमी ने महज 45 दिन में 1 मिलियन से भी ज्यादा Redmi Note 4 डिवाइस को सेल के किया है। इसका मतलब हुआ कि हर 4 सेकेंड में एक डिवाइस को सेल किया गया है। इसके लिए कंपनी ने मी फैंस का शुक्रिया किया है। ' शाओमी Redmi Note 4 मी डॉट और ​फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध था किंतु अब इसे आॅफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको प्री—बुकिंग करनी होगी।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी Redmi Note 4 large format retailers (LFRs) पर 14 से 17 मार्च तक प्री—आॅर्डर किया जा सकता है। जबकि 16 से 21 मार्च तक तक दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ में आॅफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 18 मार्च से सभी आॅफलाइन रिटेलर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 22 मार्च से उपभोक्ता इस फोन को ​फिजिकल स्टोर से ले सकते हैं। शाओमी Redmi Note 4 आॅनलाइन स्टोर पर 9,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है। वहीं आॅफलाइन स्टोर पर इसकी शुरूआती कीमत 11,499 रुपए होगी।
इसके साथ ही, 22 मार्च 2017 से दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ में ऑफलाइन स्टोरों में Redmi Note 4 की बिक्री उपलब्ध होगी। जो कि वास्तविक सेल होगी न कि प्री-आॅर्डर। शाओमी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Redmi Note 4 देश में 700 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा जिनमें संगीथा, पूर्विका, Lot Mobile और बिग सी शामिल है। इसके अलावा दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ में 1500 में अधिक आॅफलाइन mom-n-pop स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि शाओमी 20 मार्च को एक मीडिया इवेंट की योजना बना रही है। जिसमें उम्मीद है कि कंपनी Redmi 4, Redmi 4A और Redmi 4 Prime स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। यह सभी स्मार्टफोन 10,000 रुपए से कम बजट में उपलब्ध होंगे। साथ ही इनके लिए भी प्री-आॅर्डर और आॅफलाइल सेल की सुविधा उपलब्ध होगी।
शाओमी Redmi Note 4 के स्पेसिफिकेशन।
शाओमी Redmi Note 4 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसे दो स्टोरेज आॅप्शन में पेश किया गया है। जिसमें एक वेरियंट में 2जीबी और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। जबकि दूसरे वेरियंट में 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 4 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अर्पाचर और पीडीएएफ सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। जिसमें एफ/2.0 अर्पाचर और 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए Redmi Note 4 में 4,100एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन कार्य करने में सक्षम है। कने​क्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं।

दाढ़ी मूछ के सफेद बालों को काले करने के घरेलू तरीके और नुस्खे

आधा कप पानी में दो चम्मच शक्कर मिलाकर इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। इसे दाढ़ी मूछ के बालों पर लगाने से वह काले बनने लगते हैं।
आंवला के पाउडर में नारियल तेल मिलाकर थोड़ा गर्म करे। इस तेल को ठंडा होने के बाद दाढ़ी मूछ के बालों की मालिश करें। इससे भी दाढ़ी काली रहती है।
एक गिलास पानी में कड़ी पत्ता डालकर उबाल ले। इस पानी को रोजाना पीने से दाढ़ी मुछ के बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं।
आधे कप अरहर की दाल में एक आलू को पीसकर मिक्स करें। इसे दाढ़ी मूछ पर लगाने से बाल सफेद कम होने लगते हैं।
कड़ी पत्ता को नारियल के तेल में डालकर उबाल ले। इसे ठंडे करने के बाद दाढ़ी मूछ के बालों पर मालिश करें इससे बाल काले होने लगते हैं।

बेबी पाउडर के ये इस्तेमाल जानकर हो जाएंगे हैरान

छोटे बच्चों की त्वचा बहुत ही सेसंटिव होती है। उनके लिए हमेशा बेबी पाउडर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इस पाउडर में कोई कैमिकल्स नहीं होते जिससे यह बच्चों की स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते। इस पाउडर का इस्तेमाल करके महिलाएं अपनी सौंदर्य समस्याओं को भी दूर कर सकती हैं। आइए जानिए कैसे महिलाएं इस पाउडर को यूज कर सकती हैं।

1.घनी पलकें
जिन महिलाओं की पलकें हल्की होती है उन्हें इस पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।  पलकों के बीच  बेबी पाउडर लगाने से यह घनी दिखेंगी। इसके अलावा यह पलकों की लंबाई और मोटाई को भी बढ़ाती है। इससे मस्कारा फैलने की समस्या भी दूर हो जाती है। इससे आंखों को कोई नुकसान नहीं होता।

2. चिपचिपे बाल
कई बार अचानक कहीं बाहर जाना पड़ता है और बाल चिपचिपे होते हैं। ऐसे में थोड़ा सा पाउडर बालों की जड़ों में लगा लेना चाहिए। यह तेल को ऑब्जर्व कर लेगा और बाल अच्छे दिखेंगे।

3. होंठ
होठों पर लिपस्टिक अधिक समय तक लगी रहे। इसके लिए लिपस्टिक का एक कोट लगा कर होंठों पर थोड़ा-सा पाउडर लगाना चाहिए। इसके बाद दोबारा लिपस्टिक लगाएं जिससे यह काफी समय तक लगी रहेगी।

4. वैक्सिंग से पहले
कुछ महिलाओं की त्वचा बहुत तैलीय होती है। ऐसे में उन्हें वैक्सिंग करने में बड़ी प्रॉब्लम होती है। इसलिए वैक्स से पहले स्किन पर बेबी पाउडर लगा लेना चाहिए जिससे त्वचा ड्राई हो जाएगी और वैक्स के बाद दाने और रैशेज भी नहीं होगें।

5. पसीने की बदबू
गर्मियों में हर कोई पसीने की बदबू से परेशान रहता है। कई बार तो पसीने के कारण बगलों में दाग भी पड़ जाते हैं। ऐसे में बेबी पाउडर लगाने से पसीना सूखा रहता है और इसकी दुर्गंध से भी परेशानी नहीं होती।

6. नेकलेस
कई बार महिलाओं के गले की चेन में गांठ पड़ जाती है या दो नेकलेस आपस में उलझ जाते हैं ऐसे में उन पर बेबी पाउडर छिड़क देना चाहिए। इससे यह आसानी से खुल जाएगी।

सावधान:रात को सोने से पहले ना करे ये गलतियां, नहीं तो बढ़ सकता है आपका वज़न

अक्सर हम रात को सोने से पहले कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो हमारे बढ़ते वजन के लिए जिम्मेदार होती है। आज हम आपको सोने से पहले की कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अवॉइड करके वेट को कंट्रोल में रखा जा सकता है।


आइए जानते है ये बात-



-कई बार हम भूख ना होने के कारण रात को डिनर नहीं करना चाहते। लेकिन इससे मेटाबॉलिज़म स्लो हो जाता है। सुबह ज्यादा भूख लगती हैं और आप ज्यादा खाना खाते हैं। इसलिए रात को यदि भूख ना हो तो सलाद, फ्रुट या दही खाएं।

-रात को ज्यादा कार्बोहाइड्रेट्स वाले जंक फूड पिज़्ज़ा, पास्ता जैसे चीजों को खाने में इग्नोर करना चाहिए। जंक फूड को रात में खाने से फैट बढ़ता है।

-रात में डाइजेशन स्लो हो जाता है, इसलिए डिनर में ओवरईटिंग नहीं करना चाहिए। प्रोटीन और वेजिटेबल्स ज्यादा लें।

-खाते ही सो जाने से बॉडी को कैलोरी बर्न करने और डाइजेशन के लिए समय नहीं मिल पाता। इसलिए सोने से 3-4 घंटे पहले डिनर करें। डिनर के बाद थोड़ी देर वॉक जरूर करें।

-आइसक्रीम या ज्यादा मीठा रात के समय नहीं खाना चाहिए क्योंकि मीठे में कॉफी ज्यादा कैलोरीज़ होती हैं। इससे बॉडी में फैट बढ़ता है। इसलिए रात के समय मीठा कम खाएं। डैज़र्ट में फ्रूट सलाद खाएं।

-नींद पूरी न होने से मेटाबॉलिज़्म स्लो होता है, फैट बर्न नहीं होता। भूख ज्यादा लगती है। इसलिए आप को पूरी नींद लेना जरूरी है। रोजाना 6-8 घंटे की नींद जरूर लें। सोने का समय फिक्स करें।

लड़के अपनाएं ये खास टिप्स, चाहकर भी लड़कियों की नजर नहीं हटेगी...

पुरुष आम तौर पर त्वचा की देखभाल में कई छोटी-छोटी गलतियां कर जाते हैं. अगर कुछ खास बातों का खयाल रखा जाए, तो त्‍वचा दमकती नजर आएगी. पुरुषों के सौंदर्य उत्पाद कंपनी ब्रिकेल के को फाउंडर व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफि‍सर जोश मेयर ने आमतौर पर पुरुषों द्वारा की जाने वाली गलतियों का जिक्र किया.


पुरुषों की चेहरे की त्वचा काफी संवेदनशील होती है और इसे विशेष देखभाल की जरूरत होती है. इसलिए जोश मेयर ने पुरुष के लिए कुछ आसान उपाय बताए हैं:

-पुरुष शरीर और चेहरे पर एक ही साबुन का इस्तेमाल न करें.
-जैविक चीजों से समृद्ध नेचुरल फेसवॉश का इस्तेमाल करें.
-यह केमिकल मुक्त होने के साथ ही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया और गंदगी को दूर कर देते हैं.
-झाग वाला फोमिंग शेव क्रीम से दाढ़ी बनाने पर आपकी त्वचा में जलन हो सकती है, इसलिए लोशन वाले शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें.
-बढ़िया क्वालिटी की शेविंग क्रीम लगाने से आपकी त्वचा लाल नहीं पड़ेगी और जलन भी नहीं होगी.
-शेविंग के बाद अल्कोहल फ्री आफ्टर शेव लगाएं.
-रोजाना दो बार चेहरे को फेसवॉश से धोएं. त्वचा को सौम्य रखने के लिए चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर भी लगाएं.
-सन टैन से बचने के लिए तेज धूप में निकलने से पहले एसपीएफ 15 या इससे ज्यादा, जैसे एसपीएफ 20, 30 युक्त सनस्क्रीन क्रीम लगाना नहीं भूलें.



आप भी सॉफ्ट और स्‍मूद त्वचा पाना चाहते हैं, तो आजमायें ये खास टिप्स:
पानी ज्यादा पिएं:
जी हां, आपने पहले भी इस बारे में सुना होगा. अगर आप अच्छी स्किन पाना चाहते हैं, तो अभी से खूब पानी पीना शुरू कर दीजिए. पानी न केवल आपकी स्किन को साफ करता है, बल्कि‍ आपकी किडनी को भी स्वस्थ रखता है.
सिगरेट का सेवन न करें:
सिगरेट के पैकेट पर भी वॉर्निंग लिखी होती है कि‍ इसे पीना सेहत के लिए हानि‍कारक है. यह स्किन का भी दुश्‍मन होता है. यह त्‍वचा को रूखा और बेजान बनाता है. इससे आपकी त्वचा समय से पहले ही ढली नजर आती है.
ब्‍यूटी स्लीप:
केवल लड़कियों को ही नहीं, बल्‍कि लड़कों को भी 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. पूरी नींद लेने से आप फेश लगते हैं और आपकी त्वचा भी दमकती है.
डाइट पर ध्यान दें:
भोजन के रूप में जो आप अपने शरीर को देंगे, वहीं आपके चेहरे पर दिखेगा. सही मात्रा में प्रोटीन और कार्बोज लें. आपकी डाइट में यह सबसे ज्यादा जरूरी है.

उम्र से पहले दिखने लगी है बूढी तो सफ़ेद बालों के लिए करें ये उपाय

बालों के सफेद होने के कारण अक्सर ऐसा होता है कि हमारा सारा आत्मविश्वास खत्म हो जाता है। आप उम्र पहले बूढी लगने लगती है और यहां तक कि आप कहीं जाने से भी कतराने लगती है। आप इन चीजों का सेवन करके समय से पहले सफेद होने वाले बालों मुक्ति पा सकती है।
- बालों को कलर करने से पहले जरूर जाँच लें ये 3 बातें
सफ़ेद बालों के लिए उपाय:
# आंवला: आंवला में होने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी हमारे बालों को सफेद होने से बचाते है। आप चाहें तो रोजाना आंवला का सेवन करके भी इससे फायदे पा सकती हैं।
# करी पत्ते: करी पत्तों में नारियल के तेल मिला लें और फिर इस तेल से अपने बालों में अच्छी तरह से मसाज कर लें और इसे रात भर बालों में ही लगा रहने दें और अगले दिन अपने बालों को धो लें।
# मेहंदी: बालों को डैमेज करने के बजाय उन्हें बेहतर बनाने में मदद करते हैं। आप चाहे तो मेहंदी में कॉफी और आंवला पाउडर मिला सकती हैं। इसके आलवा मेहंदी के पत्तों को नारियल के तेल में डालकर उबाल भी सकती हैं।
# प्याज का रस: प्याज के रस में सल्फर होता है जो कि हमारे बालों को सफेद होने में मदद करता है। इसके लिए आप 2 से 3 प्याज को अच्छी तरह से पीसकर इसका रस अलग कर लें। अपने बालों में लगा लें।

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड अप्रैल में करेंगे तीसरी शादी!

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का अपने बिजनेसमैन पति संजय कपूर से पिछले साल जून महीने में तलाक हो गया. दोनों अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ गए हैं. जहां करिश्मा कपूर बिजनेसमैन संदीप तोशीवाला के साथ कई बार नजर आ चुकी हैं तो वहीं संजय का नाम भी प्रिया सचदेव के साथ जोड़ा जाता रहा है.
खबरों की मानें तो संजय और प्रिया की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक वेबसाइट की खबर के अनुसार दोनों अप्रैल में न्यूयॉर्क में शादी करेंगे जिसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
इस कपल के नजदीकी दोस्त ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि संजय का परिवार शादी के बारे में बात नहीं करना चाहता. संजय का करिश्मा से तलाक उनके परिवार के लिए आसान नहीं रहा था.
करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ लंच पर दिखीं ...
बता दें कि संजय और प्रिया के अफेयर की खबरें काफी बार आती रही हैं. दोनों को बहुत बार साथ में देखा गया था जिसके बाद से उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं. कुछ समय पहले करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में संजय को थर्ड क्लास आदमी बताते हुए कहा था कि उन्होंने कभी अपनी पत्नी का ध्यान नहीं रखा.
बता दें कि प्रिया सचदेव ने पहले विक्रम चटवाल से शादी की थी लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. वहीं संजय कपूर पहले दो बार शादी कर चुके हैं.


छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिवार को अक्षय कुमार ने दिए 1 करोड़ रुपये

मुबंई।
बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार ने एक बार फिर देश के लोगों का दिल जीत लिया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को उन्होंने 1.08 करोड़ रुपए दिए हैं।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सीआरपीएफ ने गुरुवार को ट्विटर पर अक्षय को धन्यवाद देते हुए लिखा कि अक्षय ने शहीद हुए परिवारों के लिए 9-9 लाख रुपए डोनेट किए हैं, सच में वे शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। सीआरपीएफ उन्हें सल्यूट करती है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। ये पहली बार नहीं है जब अक्षय ने जवानों के लिए कुछ किया हो। इससे पहले भी वह उनके हक की बात करते आए हैं।

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक ऐप निकालने की बात कही थी। उन्होंने आइडिया दिया था कि एक ऐसा ऐप होना चाहिए जिससे लोग सीधे उनके परिवार को मदद कर सकें। वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के बेस कैंप भी गए थे। 

बिना हाथ धोएं भूल कर भी न खाएं खाने, जिंदगी भर पछताना पड़ेगा

New Delhi: कुछ आदते ऐसी होती हैं जिन्हें बचपन से ही हमें सिखाया जाता है। हम लोग हमेशा कुछ भी खाने से पहले हाथ धोते हैं।
पर क्या आप जानते है की सिर्फ पानी से हाथ धोने से हमारे हाथो से कीटाणु नहीं जाते इसलिए ज़रूरी है की खाना खाने से पहले हाथों को साबुन के साथ धोया जाए। ताकि इस पर मौजूद कीटाणु पूरी तरह से खत्म हो सके।
आज हम आपको बताते है कि हैंड वॉश से आप किन बीमारियों से दूर रह सकते है।

1-डायरिया की शिकायत बच्चों में आम देखने को मिलती है। खाना खाने से पहले सही तरह से हाथ न धोने पर भी इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यह पाचन तंत्र से जुड़ी हुई होती है।

2-बिना हाथ धोए खाना खाने से गले की इंफेक्शन हो सकती है। इसके अलावा कफ और खराश की शिकायत हो जाती है।

3-अगर आप गंदे हाथों से खाना खाते है तो इसका असर पाचन क्रिया पर पड़ता है। पाचन क्रिया ठीक न होने पर दस्त, कब्ज, पेट दर्द और गैस की तकलीफ हो जाती है।

4-गंदे हाथों से खाना खाने से फूड इंफेक्शन हो जाती है। दिनभर में हम कईचीजों को छूते है जिससे हाथों में कई ऐसे रोगाणु चिपके रहते हैं। इससे फूड इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

फेसबुक मैसेंजर में जुड़ा एक शानदार फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

फेसबुक ने अपने मैसेंजर में शुक्रवार को एक नया फीचर जोड़ा है। इसका नाम Add to My Day दिया गया है। ये फीचर भी इंस्टाग्राम स्टोरी और हाल ही में वाट्सएप में जोड़े गए my status फीचर की तरह है। इसमें भी आप वीडियो और अपनी फोटोज डाल सकते हैं। वाट्सएप के My Status फीटर की तरह ये भी 24 घण्टे के लिए ही होगा।
फोन में फेसबुक मैसेंजर खोलते ही नए अपडेट में आपको ये फीचर सबसे ऊपर दिखाई देगा। इसमें बाएं कोने में  Add to My Day ऑप्शन में जाकर अपनी फोटोज या वीडियो एड कर सकते हैं और चाहें तो उस पर कुछ लिख भी सकते हैं। इस ऑप्शन बगल में ही आपको आपके बाकि दोस्तों की स्टोरीज़ दिखेंगी। इतना ही नहीं अगर कोई इस ऑप्शन का उपयोग करता है तो उसके बाकि दोस्तों के पास इसका नोटिफिकेशन पहुँच जाता है। अगर आप अपने किसी दोस्त की इस स्टोरी पर कमेंट, लाइक या कोई रिएक्शन देते हैं तो ये सीधे उसके इनबॉक्स में पहुँच जाता है। ये किसी तीसरे व्यक्ति को नहीं दिखेगा।
गौरतलब है कि फेसबुक की ही कम्पनी वॉट्सऐप ने 8 मार्च को अपनी सालगिरह के दिन पर माय स्टेट्स फीचर जोड़ा था। हांलाकि ये फीचर लोगों को बहुत ज्यादा पसंद नहीं आया। अब वह जल्द इसे हटाने की तैयारी में है।  लोगों का यही रूख फेसबुक के इस नए फीचर के साथ देखने को मिल रहा है। फेसबुक के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग इस फीचर पर आपत्ति जता रहे हैं।

तो ये हैं Kapil Sharma की दुल्हनिया, गुपचुप कर ली Engagement

मुंबई। शनिवार की सुबह कपिल शर्मा ने अपने फैंस को एक ज़ोरदार शॉक दिया है। कपिल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ सेल्फ़ी वाले पोज़ में हैं। इस तस्वीर के साथ कपिल ने लिखा है- ''विल नॉट से शी इज़ माई बेटर हाफ, बट शी कंप्लीट्स मी. लव यू गिन्नी, प्लीज़ वेल्कम हर। आई लव हर सो मच।'' इस फोटो के पब्लिक होते ही बातों और चर्चाओं के दौर शुरू हो गए हैं, कि आख़िर ये लड़की कौन है, जिसे कपिल बेटर हाफ़ से भी बढ़कर बता रहे हैं। कपिल शर्मा अपने शो पर लगातार बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ फ्लर्ट करते रहते हैं और वो कई बार यह भी बता चुके हैं कि उन्हें तो दीपिका पादुकोण से अच्छी कोई नहीं लगती, लेकिन दीपिका को अब कपिल के एकतरफा प्यार से छुट्टी मिल जाएगी, क्योंकि कपिल की लाइफ़ में वो बेटर हाफ़ आ चुकी है, जो कपिल को कंप्लीट कर रही है। बताया जा रहा है कि कपिल की इनसे सगाई भी हो चुकी है।
जिस तरह इस फोटो के साथ कपिल ने मैसेज लिखा है, उससे ज़ाहिर हो गया कि उनकी बेटर हाफ़ की खोज गिन्नी पर आकर ख़त्म हो गई है, लेकिन कपिल जिस मज़ाक़िया अंदाज़ के साथ बातों को घुमाते रहे हैं, उसने शक़ की गुंजाइश भी पैदा कर दी। कपिल अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस तरह के शॉक्स पहले भी देते रहे हैं। कपिल ने गिन्नी मिलने के बाद दीपिका को भी सॉरी बोल दिया है। ख़ास बात ये है कि कपिल ने गिन्नी के साथ अपना फोटो शेयर करने से पहले अपने फॉलोअर्स को इसकी पूर्व सूचना भी दी थी। कपिल ने एक ट्वीट करके कहा था कि आधे घंटे बाद वो एक ख़ूबसूरत बात शेयर करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि गिन्नी का असली नाम भवनीत छतरथ है और वो जालंधर की हैं। कॉलेज टाइम से ही वो कपिल के साथ जुड़ी रही हैं। अब लगता है कि कप्पू की शादी के दिन दूर नहीं हैं। वैसे भी एक एपिसोड में योग गुरू बाबा रामदेव कपिल को शादी की सलाह दे ही चुके हैं। कपिल के खुलासे के बाद उन्हें बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। कलर्स के सीईओ राज नायक ने कपिल को बधाई दी है। कपिल का कॉमेडी शो पहले इसी चैनल पर आता था। बताते चलें कि कपिल और उनकी प्रोडक्शन कंपनी की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोन के बारे में लंबे समय से यह चर्चा चलती रही है कि कपिल और प्रीति डेट कर रहे हैं, लेकिन कपिल की यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है

Diet Tips: बस 1 हफ्ते में ऐसे कम करें शादी के बाद का बढ़ा हुआ वजन...

NEW DELHI: आज हम आपको ऐसा diet plan बताने वाले हैं, जिसे अपना कर आप केवल 1 हफ्ते में अपना वजन 5 से 7 किलो कम कर सकते हैं। वो भी बिना Side-Effect के।
शादी तक तो सब कुछ अच्‍छा चलता है मगर शादी के बाद दुल्‍हन का जो वजन बढ़ता है, वह जल्‍दी नहीं जाता। अगर आप भी शादी के बन्‍धन में बंध चुकी हैं और आप कई दिनों से नोटिस कर रही हैं कि आपका वजन बढ़ रहा है, तो परेशान ना हों। क्‍योंकि आज हम आपको सिर्फ एक हफ्ते में वजन कम करने के नुस्‍खे देंगे जिससे आप फिर से Gorgeous दिख सकें।
कितना पानी पीना जरुरी है
अपने दिन की शुरूआत 2 गिलास पानी से करें और दिनभर में भी ढेर सारा पानी पियें। आप चाहें तो नींबू पानी भी पी सकती हैं।

चाय और कॉफी पीने के शौकीनों के लिये:

चाय और कॉफी की जगह पर ग्रीन टी पियें।
एक्‍सरसाइज जरुर करें:
अपनी लाइफस्‍टाइल में कार्डियो एक्‍सरसाइज जरुर शामिल करें।
जूस पीना ना भूलें:
अपनी डाइट में एक या दो गिलास जूस को जरुर शामिल करें।
ब्रेकफास्‍ट में क्‍या खाएं
1 बड़ा बाउल फल का जरुर खाएं जिसके साथ में अदरक और नींबू/ग्रीन टी लें क्‍योंकि यह एक एंटी स्‍ट्रेस पेय है।
मिड मॉर्निंग में क्‍या खाएं
नाश्‍ते के बाद जुब भूख लगे तब आप मुठ्ठी भर मेवे खा सकती हैं। इसमें आप अखरोट और बादाम खाएं।

आंखों में ज्यादा पानी आने पर करें ये घरेलू उपाय, होगा फायदा...

NEW DELHI: कईं बार ऐसा होता है कि बैठे बैठें भी लोगों की आंखों में से पानी निकलता है, जलन होती है और आंखें लाल रहती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आंखों में पानी आने का कारण आंसुओं का ज्यादा बनना, सूजन या सामान्य आंसुओं का पूरी तरह नहीं निकल पाना है। इसके इलाज के लिए कुछ घरेलू नुस्खे जानना फायदेमंद है। आंखों की सूजन को कम करने के आसान घरेलू उपचार
आँखों से पानी आना
ये ऐसा स्थिति है जिसमें बिना किसी कारण के आंसू पैदा होते हैं और पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाते हैं। अधिकतर बार, इसका समाधान घरेलू इलाज से हो सकता है।
ठंडे या गरम कपड़े से दबाना
आंसू नलिकाओं की रुकावट आँखों में पानी का प्रमुख कारण है। ठंडे या गरम कपड़े से दबाने से आँखों से यह परत हट जाती है, जिससे जहरीले पदार्थ भी बाहर निकाल जाते हैं और आंख की जलन ठीक हो जाती है।
टी बैग
ठंडे या गरम कपड़े से दबाने की तरह ही टी बैग भी एक अच्छा घरेलू उपाय है। टी बैग को कुछ देर गर्म पानी में रखें। जब यह गर्म हो जाये तो इसे आंखों पर रखें। कैमोमाइल, पेपरमिंट और स्पेयरमिंट पानी भरी आंखों के इलाज के लिए कारगर हैं।
बेकिंग सोडा
आप घर पर ही इसके लिए मिश्रण बना सकते हैं। एक टी स्पून बेकिंग सोडा को गर्म पानी में डालें। इससे आंखों को 2-3 बार या जितना जरूरी हो धोएं।

आईटैल स्मार्टफोन पर आइडिया देगी 6 जी.बी. फ्री डाटा

नई दिल्ली, (एजैंसी) : मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी आईटैल मोबाइल ने दूरसंचार सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी आइडिया सैलुलर के साथ रणनीतिक साङोदारी की है जिसके तहत आईटैल के स्मार्टफोन के ग्राहकों को आइडिया 6 जी.बी. नि:शुल्क डाटा देगी। ट्रेंशन होलिं्डग्स समूह की मोबाइल बनाने वाली इस कंपनी ने कहा कि इस साङोदारी के तहत उसके चुनिंदा स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को आइडिया 6 महीने तक हर महीने एक जी.बी. नि:शुल्क डाटा देगी। आईटैल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि डिजीटल इंडिया के तहत बदलते माहौल में इंटरनैट कनैक्टिविटी मौज-शौक की बजाय एक आवश्यकता बन गई है। आइडिया सैलुलर के साथ मिलकर आईटैल ने उपभोक्ताओं के लिए डिजीटल कनैक्टिविटी को और ज्यादा किफायती तथा मूल्यवर्धित बनाने के उद्देश्य से यह साङोदारी की है।

Xiaomi Redmi Pro 2 With MediaTek Helio P25 SoC Tipped to Launch Later This Month


The Xiaomi Redmi Pro 2, which has seen its share of leaks since January this year, has now been tipped to be launched later this month. Separately, as per a new rumour, the smartphone will reportedly be powered by a Helio P25 processor instead of a Snapdragon 660 SoC, which was suggested to be packed inside the device earlier.
Xiaomi Redmi Pro 2 launch
The successor to last year’s Xiaomi Redmi Pro will be launched later this month and will pack the same dual-camera configuration as its predecessor according to a new rumour out of China, reports GizmoChina.
Xiaomi Redmi Pro 2 specifications
Separately, another rumour has suggested that the Xiaomi Redmi Pro 2 smartphone will be packing MediaTek Helio P25 processor instead of the not-yet-announced Snapdragon 660, which was suggested earlier, reports Xiaomi Today. Interestingly, the second rumour under discussion has suggested that the smartphone might sport two 12-megapixel sensors on the back.
Earlier leaks about the Xiaomi smartphone have suggested that it will come with 2.5D curved glass and will be made available in 4GB RAM/ 64GB of inbuilt storage and 6GB RAM/128GB inbuilt storage options, reports GSMArena. While the 4GB RAM variant has been tipped to cost CNY 1,599 (roughly Rs. 15,300), the 6GB RAM variant is expected to retail at CNY 1,799 (roughly Rs. 17,200).
As these are just leaks, we will have to wait for company’s official announcement for any confirmation regarding the device.

Friday, 17 March 2017

रियल लाइफ में जल्द शादी नहीं करना चाहती ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ ​की नायरा यानि शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी को दर्शक इससे पहले लाइफ ओके के ​सीरियल बेगूसराय में देख चुके हैं। इस सीरियल में वह पूनम के किरदार में नजर आई थीं।
शिवांगी शो में नायरा की भूमिका निभा रही हैं।
जल्द ही टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की शादी का सीक्वेंस दिखाया जाने वाला है। मगर असल जिंदगी में शिवांगी की फिलहाल शादी करने की कोई प्लानिग  नहीं है। एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान शिवांगी  ने बताया कि उन्होंने सीरियल की इस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत मजा आया, लेकिन असल जिंदगी में उनकी जल्दी शादी की कोई योजना नहीं है। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो के इस सीक्वेंस की शूटिंग बीकानेर में हुई।
शिवांगी शो में नायरा की भूमिका निभा रही हैं। शिवांगी ने बताया जब लालगढ़ पैलेस में लोग इकट्ठा हुए तो ऐसा लग रहा था जैसे सचमुच की शादी हो रही है। उन्होंने बताया कि मैं पिछले 20 दिनों से दुल्हन की ड्रेस पहन रही हूं और मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन एक्सीरेंस है। मेरी असल की शादी होने में अभी वक्त है। मैं अपने विदाई सीक्वेंस के लिए बहुत रोई और मुझे यकीन है कि मैं असली शादी में नहीं रोऊंगी।
​बता दें कि शिवांगी रियल लाइफ में अपने को-स्टार मोहसीन खान को डेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले हाल ही मोहसीन ने इस बात को कंफर्म कर दिया कि अब वो रीयल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खान ने यह भी बताया कि दोनों केवल डेढ़ महीने से साथ हैं। फिलहाल दोनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल में नजर आ रहे हैं और दर्शकों दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आ रही है।
अगर शिवांगी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो उन्होंने दुल्हन के ड्रेस में अपनी एक तस्वीर शेयर है। इस तस्वीर में उन्होंने काले रंग के चश्मे लगाए हुए हैं। शिवांगी जोशी को दर्शक इससे पहले लाइफ ओके के ​सीरियल बेगूसराय में देख चुके हैं। इस सीरियल में वह पूनम के किरदार में नजर आई थीं।


पहली बार अपने लव लाइफ पर खुलकर बोली प्रियंका चोपड़ा, कहा- जब मिलना होगा मिल जाएगा

प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल आइकॉन है। आज वह अपने करियर के बुलंदियों पर हैं। उनके बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अपनी सक्सेस को पूरी तरह से इंज्वॉय कर रही हैं। उनका पूरा ध्यान सिर्फ काम और काम पर होता है। हालांकि प्रियंका कभी भी अपने लव लाइफ के बारे में ज्यादा बातें नहीं करती हैं। लेकिन हा ही में हॉलीवुड मेगजीन Marie Claire को दिए गए इंटरव्यू में प्रियंका ने खुलकर अपने लव लाइफ के बारे में बात की है।
ली
प्रियंका ने अपने पसर्नल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, ”फिलहाल मेरा ध्यान बिलुकल भी लव लाइफ पर नहीं है। मैं प्यार की तलाश में नहीं हूं। जब होना होगा ये हो जाएगा। इसके लिए मुझे किसी तरह की मेहनत नहीं करनी है। मुझे अपने काम में व्यस्त रहना पसंद है।”
प्रियंका ने साथ ही ये भी कहा कि “मुझे टीनएज में भी नहीं लगता था कि मैं खूबसूरत हूं। मेरी मां ने मुझे भेजा ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भेजा और मैं जीत भी गई। इसके बाद लाइफ में जो अवसर आता रहा मैं उसे स्वीकार करती गई।”
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में टी शो क्वांटिको 2 की शूटिंग में काफी बिजी हैं। प्रियंका इसी साल हॉलीवुड फिल्म बेवॉच से डेब्यू भी कर रही हैं। प्रियंका इस फिल्म एक विलेन के किरदार में नजर आएंगी।

दिशा पटानी ने शेयर की हॉट BikNi Pic, हो रही वायरल


दिशा पटानी ने शेयर की हॉट BikNi Pic, हो रही वायरल





मॉडल से एक्ट्रेस बनीं दिशा पटानी \'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी\' में सुशांत सिंह के ऑपोज़िट डेब्यू क्या किया, उनकी फैन फॉलोइंग की संख्या में बाढ़ सी आ गई.

टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रैंड दिशा पटानी को सोशल मीडिया पर लोगों ने ऑफिशियल क्यूटीपाई तक घोषित कर दिया है.

दरअसल दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है. यह एक पुरानी तस्वीर है. तस्वीर बीच पर ली गई है और दिशा इसमें बेहद ग्नैमरस नजर आ रही हैं.

खर्राटों से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये उपाय

नई दिल्ली। खर्राटों का कारण होता है खुले मुंह से सांस लेना और जीभ एवं टॉन्सिल के पीछे की सॉफ्ट पैलेट में कंपन होना। इस वजह से खर्राटे की आवाज पैदा होती है। खर्राटे से केवल आवाज ही पैदा नहीं होती बल्कि यह एक स्वास्थ्य समस्या है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस बारे में जानकारी देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल का कहना है, स्लीप एप्निया के साथ या बिना खर्राटे लेना एक गंभीर स्वास्थय समस्या है और इसे केवल शोर से होने वाली परेशानी समझ कर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, इसे एक असली स्वास्थ्य समस्या मानना चाहिए।
उन्होंने कहा, खर्राटे विचलित नींद का संकेत होते हैं, जो अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इसके कुछ कारण बहुत हल्के होते हैं, जिन्हें सोने की करवट या शराब के सेवन की आदत में बदलाव कर बदला जा सकता है। डॉ अग्रवाल बताते हैं, ऑब्स्ट्रक्टिव एप्निया का इलाज न हो तो हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है, जिससे दिल का आकार बड़ा हो जाता है। दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। स्लीप एप्निया से पीडि़तों को कार्डियक अरहायथमायस, ज्यादातर आर्टियल फिब्रिलेशन होने का खतरा अत्यधिक रहता है।
उन्होंने कहा, इसमें जीवनशैली की आदतें अहम भूमिका निभाती हैं, जिन्हें कारगर तरीके से सुधारा जा सकता है। शराब का सेवन, धूम्रपान और कुछ दवाएं गले की मांसपेशियों को आराम देते हैं, जिससे गले का मांस ढीला हो कर सांस का प्रवाह रोक देता है। धूम्रपान से नाक के मार्ग और गले की मांसपेशियों में जलन भी होती है, जिससे सूजन आ जाती है, जो सांस लेने मे बाधा बनती है।

खर्राटे आने के कारण:

-टॉन्सिल या एडेनॉयडस का बड़ा होना
-नाक के साईनस में जमाव
-नाक की झिल्ली का टेढा होना
-नेजल पालिप्कस
-पीठ के बल सोना, जिससे जबान पीछे गिर कर सांस नली को बाधित कर देती है।
-उम्र बढने के साथ गले की मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं। शराब या ट्रांकुलायजर, दर्दनिवारक या सेडेटिव्स जैसी दवाएं, दिमाग में तनाव पैदा करती हैं और मांसपेशियों को कमजोर कर देती हैं।

खर्राटे लेने से हो सकती है ये समस्याएं:
-दिल का दौरा
-अचानक मौत
-अरहाईथमायस
सुझाव:
-खर्राटों के कारणों का पता लगाएं। उनके इलाज के लिए उचित कदम उठाएं।
-एक करवट पर सोने से जीभ सांस को बंद नहीं करती, जिससे खर्राटे रोकने में मदद मिलती है, इसके लिए नाईट सूट से एक बाल सिल दी जाती है ताकि वह एक करवट पर सो सके।
-खर्राटों से बचने के लिए विशेष तकिया बनाया जा सकता है, जिसका गर्दन वाला हिस्सा सिर वाले हिस्से की तुलना में उभरा हुआ होता है, जिससे गर्दन को सहारा मिलता है और खर्राटे रुकते हैं।
-अगर आपका वजन ज्यादा है तो उसको कम करें, खास तौर पर पेट का वजन।
-धूम्रपान छोड़ें इससे नाक की झिल्ली और गले में जलन होती है।
-अगर आप नकली दांत लगाते हैं तो सोते समय उन्हें उतार दें।

तुलसी का पौधा कर देता है मुसीबत की पहले ही भवि‍ष्यवाणी


आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है. तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.



पुराणों में तुलसी के पौधे का महत्व
पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाए तो ऐसा इसलिए होता है कि जिस घर पर मुसीबत आने वाली होती है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है. दरिद्रता, अशांति और क्लेश के बीच लक्ष्मी जी का निवास नहीं होता. ज्योतिष में इसकी वजह बुध माना जाता है.

पुरुषों को ये 4 बातें कभी भी किसी को बतानी नहीं चाहिए

आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई नीतियों में सफल और सुखी जीवन के कई सूत्र बताए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति चाणक्य की नीतियों का पालन करता है तो निश्चित ही वह कई प्रकार की परेशानियों से बच सकता है।

1. हमें कभी अर्थ नाश यानी धन की हानि से जुड़ी बातें किसी पर जाहिर नहीं करनी चाहिए। यदि हमें धन की हानि का सामना करना पड़ रहा है और हमारी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है तो यह स्थिति किसी के सामने प्रकट नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जब ये बात सभी को मालूम हो जाएगी तो धन संबंधी मामलों में कोई भी मदद नहीं करेगा। समाज में गरीब व्यक्ति को धन की मदद आसानी से प्राप्त नहीं हो पाती है। अत: इस बात को सदैव राज ही रखना चाहिए।


2. हम में कभी भी मन संताप यानी दुख की बातें किसी पर जाहिर नहीं करनी चाहिए। यदि हम मन का संताप दूसरों पर जाहिर करेंगे तो लोग उसका मजाक बना सकते हैं, क्योंकि समाज में ऐसे लोग काफी हैं, जो दूसरों के दुखों का मजाक बनाते हैं। ऐसा होने पर दुख और बढ़ जाता है।


3.गृहिणी (पत्नी) का चरित्र। समझदार पुरुष वही है, जो अपनी पत्नी से जुड़ी सभी बातें गुप्त रखता है। घर-परिवार के झगड़े, सुख-दुख आदि बातें समाज में जाहिर नहीं करनी चाहिए। जो पुरुष ऐसा करते हैं, उन्हें भविष्य में भयंकर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।


4. यदि जीवन में कभी भी किसी नीच व्यक्ति ने हमारा अपमान किया हो तो वह घटना भी किसी को बतानी नहीं चाहिए। ऐसी घटनाओं की जानकारी अन्य लोगों को मालूम होगी तो वे भी हमारा मजाक बनाएंगे और हमारी प्रतिष्ठा में कमी आएगी।


और  किसी भी प्रकार जानकारी के लिए इस फाँलो व शयरे जरूर करें।

टीवी की बहू रुबीना उर्फ़ छोटी बहू का बिकिनी अवतार,देखकर रह जाएंगे दंग

टीवी की ‘छोटी बहू’ उर्फ रुबीना दिलाइक सीरियल शक्ति : अस्तित्व के अहसास में किन्नर (ट्रांसजेंडर) का रोल प्ले कर चुकी हैं। जी हां, छोटी बहू के नाम से मशहूर रुबीना दिलाइक सीरियल में सौम्या का किरदार निभा चुकी हैं। रूबीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं। यह फोटो रूबीना के ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला ने खींची है। फोटो में रूबीना ने थैंक्यू अभिनव शुक्ला भी लिखा है। रूबीना के रोल से मां हुई थी नाराज…

रुबीना भले ही सीरियल में अपने किन्नर वाले रोल से खुश हों लेकिन उनकी मां और परिवार इससे बेहद नाराज हुआ था। रुबीना के मुताबिक मेरी मां सीरियल में मेरे रोल के बारे में नहीं जानती थी। मैंने भी इस ट्विस्ट के बारे में किसी को नहीं बताया था। लेकिन जब एपिसोड ऑन एयर हुआ और मां ने देखा तो वह शॉक्ड रह गईं थी।

देखें फोटोज






अगर आपको फेसबुक में कोई लड़की आई है पसंद, तो ऐसे निकाले उसका contact नंबर

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक तो सभी इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में जाहिर है कि यूजर्स को फेसबुक के बारे में सब पता होगा। लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है, हो सकता है कि आपको न मालूम हो। हम आपको एक Facebook Trick बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने फेसबुक के सभी दोस्तों के मोबाइल नंबर आसानी से जान सकते हैं। अगर आपके फेसबुक फ्रेंड ने फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है तो आप उनका मोबाइल नंबर जान सकते है। तो चलिए आपको ये ट्रिक बता देते हैं।फेसबुक पर मोबाइल नंबर कैसे प्राप्त करे?
अगर आपके किसी दोस्त ने अपना फोन नंबर पब्लिक किया हुआ है तो आप उसकी फेसबुक टाइमलाइन पर जाकर उसका नंबर जान सकते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ लोग अपने फोन नंबर को हाइड कर देते हैं। ऐसे दोस्तों का नंबर जानने के लिए आप इस ट्रिक की मदद ले सकते हैं। आपको बता दें कि यह ट्रिक मोबाइल पर काम नहीं करेगी, आपको कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करना होगा।
1. सबसे पहले कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
2. अब आपको Toolkit for facebook एक्सटेंशन टूल इंस्टॉल करना है।
3. अब इस एक्सटेंशन को ओपन करें। यहां आपको कुछ ऑप्शन दिए गए होंगे।
4. इनमें से आपको Extraction Tools पर क्लिक करना है। यहां आपको extract public phone number of friends पर क्लिक करना है।
5. यह फ्री टूल नहीं है। आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसका शुल्क 9 डॉलर यानि करीब 630 रुपये है।
6. जैसे ही आप सब्सक्रिप्शन लेंगे आप अपने दोस्तों के फोन की लिस्ट देख पाएंगे।

रोते हुए बच्चे को चुप कराने के ये हैं सबसे आसान तरीके

पेरेंटिंगः बच्चों का बार-बार रोना, यह समस्या तो बच्चों में आम देखी जाती है। जब बच्चे अचानक रोने लगते हैं तो ऐसे में मां-बाप अपने सारे काम छोड़ कर उन्हें चुप कराने में लग जाते हैं। लेकिन जब बच्चा फिर भी चुप नहीं होता तो ऐसे में मां-बाप काफी परेशान हो जाते हैं और ये जानने कि कोशिश करते हैं कि बच्चा आखिर क्यों रो रहा है।
एसी स्थिती में मां-बाप को काफी टेंशन हो जाती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगेेेे जिन्हें फॉलोे करके आप अपने नन्हें-मुन्ने को आसानी से चुप करवा सकते हैं।
1. खेलने को खिलौने दें
बच्चों को खिलौनों से खेलना काफी पसंद होता है। इसलिए जब भी बच्चा रोने लगे तब उनके हाथ में कोई भी खिलौना पकड़ा दें। इससे बच्चे का ध्यान सिर्फ खेलने में होगा और रोना भी अपने आप बंद कर देगा।
2. गाने लगाएं
जब बच्चा रोने लगे तो ऐसे में आप गाना भी लगा सकते हैं। गाना लगाने से बच्चे का मन गाने की ओर चला जाएगा और रोना उसका अपने आप बंद हो जाएगा।
3. गोदी में घुमाएं
कई बार क्या होता है कि बच्चे गोदी में घूमने को मांगते हैं। इसलिए जब भी बच्चा रोए तो उसे गोदी में लेकर किसी शांत जैसी जगह पर घूमाने के लिए लेकर जाए।
4. पेट्स के साथ खेलने दें
ज़्यादातर बच्चों को पेट्स के साथ खेलना अच्छा लगता हैं। इसलिए जब भी बच्चा रोए तो ऐसे में उसे पेट्स के साथ खेलने दें।
5. बेबी फीडिंग
बच्चे को जब भूख लगी होती है, तो ऐसे में वे तेज-तेज रोना शुरू कर देते है। ऐसे में बच्चे को चुप कराने के लिए आप उन्हें बेबी फीडिंग भी करवा सकती हैं।

भारतीय सिनेमा के बाहुबली यानी प्रभास रचाएंगे शादी, ये लड़की बनेगी उनकी दुल्हनिया

मुंबई। बाहुबली 2 के ट्रेलर के साथ एक और न्यूज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, वह है प्रभास की शादी। जी हां, चर्चा है कि बाहुबली 2 के रिलीज के बाद प्रभास शादी के बंधन में बंध जाएंगे। खबरों के मुताबिक, बाहुबली 2 के रिलीज के बाद प्रभास शादी कर लेंगे और लाखों हसीनाओं का दिल तोड़ देंगे। बता दें कि बाहुबली 2 अगले माह 28 अप्रेल को को रिलीज होगी।
वैसे तो प्रभास ने कभी अपनी होने वाली वाइफ के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन सूत्रों की मानें, तो वो अरेंज मैरेज कर रहे हैं। प्रभास की होने वाली वाइफ ना ही कोई एक्ट्रेस है और ना ही किसी फिल्मी बैकग्राउंड से है। हां, इतना जरूर बताया जा रहा है कि वह लड़की प्रभास की रिश्तेदार है। 37 साल के प्रभास की होने वाली वाइफ उनसे करीब 10 साल छोटी है और वह पेशे से इंजीनियर है। प्रभास की शादी प्राइवेट सेरेमनी होगी, ज्सिमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को इन्वाइट किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रभास के चाचा और अनुभवी तेलुगु अभिनेता कृष्णम राजू ने पिछले साल कहा था कि प्रभास साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कहा जा रहा था कि बाहुबली 2 के शूटिंग के बाद ही प्रभास शादी कर लेंगे, लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक प्रभास फिल्म रिलीज के बाद शादी करेंगे।