Wednesday, 15 March 2017

शादी के बाद,केवल इंडियन कपल्स की पहली रात में होता है ये सब.


शादी को लेकर हर देश में अलग-अलग संस्कृति या परंपराएं होती हैं. अगर हम भारत की बात करें तो यहां पर शादी की रस्में कई दिन या कभी कभी पहले तो महिनो  ही शुरु हो जाती है. शादी के बाद जहां घरवाले थकते वहीं दुल्हा-दुल्हन भी रस्में निभाते खक जाते हैं. आज हम आपको बतात हैं कि भारत में शादी की पहली रात कैसी गुजरती है.

1. पहली रात कपल के लिए काफी तनावपूर्ण होती है। शादी की कई रस्मों के कारण दुल्हा-दुल्हन बहुत थके हुए होते हैं.
2. शादी की पहली रात कपल्स एक-दूसरे से अपनी जिंदगी के बारे में कई बातें शेयर करते हैं, जिससे की उनका रिश्ता मजबूर हो सकें.
3. सिर्फ शादी से पहले ही नहीं भारत में इसके बाद भी कई रस्में पूरी की जाती हैं. एेसे में दुल्हन को सुबह जल्दी उठना होता है इसलिए वह जल्दी सोना चाहती है ताकि अगले जल्दी उठकर घरवालों पर अच्छा इंप्रेशन पड़ सकें.
4. कई कपल्स शादी के अगले दिन ही हनीमून पर चले जाते हैं. एेसे में वह शादी की पहली रात पैकिंग करते हैं.

5. कुछ कपल्स एेसे भी होते हैं जो शादी के फंक्शन में आने वाली परेशानियों के बारे में बाते करते हैं. इसके अलावा वह एक-दूसरे की पसंद और नपसंद के बारे में जानते है. 
6. बिजी टाइम के चलते जो कपल्स एक-दूसरे के करीब न आ सकें. वह अगली सुबह का इंतजार करते है.
यदि पोस्ट पंसंद आये तो हमें लाइक और फॉलो करना ना भूले

No comments:

Post a Comment