इंसान बहुत मुश्किल से अतीत की कड़वी यादों को पीछे छोड़ कर जिंदगी में आगे बढ़ता है लेकिन कभी-कभी जिंदगी उस मोड़ पर आ जाती है जब इंसान के सामने उसका अतीत आकर खड़ा हो जाता है और फिर पुराने जख्मों को कुरेदने लग जाता है. वह वक्त वाकई में काफी दर्दनाक होता है. बेला हेडिड के साथ भी वक्त ने शायद कुछ ऐसा ही खेल खेला है. बेला हेडिड बहुत ही सफल मॉडल है और फैशन मंथ की तो वह जान मानी जाती है. हाल ही में आयोजित हुए एच एंड एम शो में वह सबके आकर्षण का केंद्र थी और इस मौके पर उनकी मॉडल बहन हैडिड भी मौजूद थे लेकिन उसे स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ जो बेला को पुरानी यादों में ले गया जिन्हें वो याद नहीं करना चाहती. इस शो में बेला के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड वीकेंड पर्फॉर्मेंस दे रहे थे.
अपने एक्सप्रेस फ्रेंड को अपने सामने देखना काफी दर्दनाक होता है और जिस पर विकेंड ने 'नथिंग विद आउट यू' पर परफॉर्म किया जिसके बाद तो बेला जरूर बहुत इमोशनल हो गई होगी क्योंकि वीकेंड हमेशा बेला के लिए इस गाने का कोरस गाते थे. बेला कुछ देर के लिए जरूर इमोशनल हुई होगी लेकिन वह एक प्रोफेशनल मॉडल है और वह यह जानती हैं कि काम के बीच में रिलेशनशिप नहीं आना चाहिए इसलिए वह अपना पूरा दर्द को भूल कर रैम्प पर अपना जलवा दिखाने पहुंची और उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह अभी इमोशनली इतना टूटी हुई है. हम तो बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हैट्स ऑफ बेला।
Newstracklive
अपने एक्सप्रेस फ्रेंड को अपने सामने देखना काफी दर्दनाक होता है और जिस पर विकेंड ने 'नथिंग विद आउट यू' पर परफॉर्म किया जिसके बाद तो बेला जरूर बहुत इमोशनल हो गई होगी क्योंकि वीकेंड हमेशा बेला के लिए इस गाने का कोरस गाते थे. बेला कुछ देर के लिए जरूर इमोशनल हुई होगी लेकिन वह एक प्रोफेशनल मॉडल है और वह यह जानती हैं कि काम के बीच में रिलेशनशिप नहीं आना चाहिए इसलिए वह अपना पूरा दर्द को भूल कर रैम्प पर अपना जलवा दिखाने पहुंची और उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह अभी इमोशनली इतना टूटी हुई है. हम तो बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हैट्स ऑफ बेला।
Newstracklive
No comments:
Post a Comment