Thursday, 16 March 2017

आपसे गलती से मेसेज हो गये हैं डिलीट, तो ऐसे करे रिकवर

आपसे कभी अनजाने में मेसेज डिलीट हो गये हो और बाद में लगा हो नहीं करने चाहिए थे डिलीट। क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है। अगर हां, तो आज हम आपको ऐसे तरीके बताएगे जिससे आप अपने डिलीट मेसेज, वापस ला सकते है।
कई ऐसी एप्स बनाई गई हैं जिनके जरिए ये काम संभव है लेकिन उन एप्स से आपका फोन काफी स्लो हो जाता है। इसी के चलते हम आपको ऐसा सॉफ्टवेयर बता रहे हैं जिसके जरिए डाटा रिकवर किया जा सकता है।
MobiKin Doctor for Android:1. इस टूल को आप अपने पीसी में डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लीजिए। आपको बता दें कि इसें Windows और Mac दोनों में ही इंस्टॉल किया जा सकता है। इसका ट्रायल वर्जन फ्री है।2. डाउनलोड करने से पहले ये जांच लें कि आपका हैंडसेट सपोर्टेड है या नहीं। आपको बता दें कि ये टूल करीब 2000 स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करता है।3. अपने स्मार्टफोन को पीसी से कनेक्ट करें।4. इसके जरिए मैसेज से लेकर फाइल्स तक लगभग सब रिकवर किया जा सकता है।
इसके अलावा एक एप के जरिए भी ये काम संभव है।
SMS Backup & Restore1. ये एप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये एक फ्री एप है।2. इससे आप अपने मैसेज क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकते हैं और जब चाहें बैकअप ले सकते हैं।3. आप जब चाहें अपने स्मार्टफोन में बैकअप मैसेज को ला सकते हैं।

No comments:

Post a Comment