Wednesday, 15 March 2017

बालों को दोबारा उगाने वाला घरेलु हेयर पैक

बालों को दोबारा उगाने वाला घरेलु हेयर पैक : बालों को उगाने का बारे में हमारे आयुर्वेद में ऐसे बहुत से प्रमाणिक नुस्खे भरे पढ़े हैं
प्‍याज में सल्‍फर पाया जाता है जो कि बालों को दुबारा उगाने में सहायक और गिरते बालों को रोकने के लिये अच्‍छी होती है। सिर में रूसी भी है तो भी प्‍याज को पीस कर उसका रस लगा लीजिये, इससे रूसी कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी क्‍योंकि इसमें एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं।
प्याज से बने बालों को दोबारा उगाने वाला घरेलु हेयर पैक

1. प्‍याज का रस – प्‍याज को मिक्‍सी में पीस कर उसका रस निकाल लीजिये और अपने सिर की त्‍वचा को इस रस से मसाज कीजिये। इसके बाद अपने सिर को तौलिये से लपेट लीजिये और आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धो लीजिये।

2. प्‍याज का रस और हेयर ऑयल – प्‍याज का रस निकालिये और उसमें बालों के तेल में मिला कर सिर पर लगा लीजिये।
इसे एक घंटे तक लगा रहने दीजिये और बाद में शैंपू कर लीजिये। इसके अलावा आप सुगन्‍धित तेल भी लगा सकते हैं, जिससे बालों से प्‍याज की महक ना आए।

3. प्‍याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल पैक – इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्‍याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये।
उसमें 2 चम्‍मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच नारियल तेल मिलाइये।
इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।

4. प्‍याज, बियर और नारियल तेल – बियर और नारियल तेल के साथ प्‍याज के गूदे को बराबर मात्रा में मिलाइये और बालों में लगा लीजिये।
इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।

5. प्‍याज और शहद – प्‍याज का रस और शहद मिला कर बालों की जड़ों में लगाएं। फिर इसे 2 घंटे बाद नींबू और पानी मिला कर बालों को धो लें।

No comments:

Post a Comment