Wednesday, 15 March 2017

अनचाही प्रेग्नेंसी से हो जाएँ बेफिक्र, प्यार में कोई रुकावट नहीं

समय से पहले अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए बहुत सारी सावधानियां बरतती है। कपल दोनों पूरी एहतियात यूज करते हैं। फिर भी गलती की आशंका बनी रहती है। इन आशंकाओं से बचने के उपाय भी साईंस ने खोज निकाले हैं।
- तलाक के बाद इस महिला ने सरेआम उतार दिया अपना वेडिंग गाउन: देखें विडियो

करें ये उपाय:

# इंजेक्शनः कंट्रासेप्टिव गोली की तरह इंजैक्शन भी प्रेग्नेंसी को रोकता है। एक इंजैक्शन का असर लगभग 10 से 12 हफ्तों तक होता है। लेकिन पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है।
# इंप्लांटः यह 40 एमएम की छोटी लचीली ट्यूब होती है। इसे महिला की बाजू के ऊपरी हिस्से में डाला जाता है। इससे 3 साल तक प्रेग्नेंसी नहीं होती।
# पैचः इसमें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टोजन होते हैं जो प्रेग्नेंसी को रोकने में मदद करते हैं। इसकी अवधि 7 दिन ही होती है इसलिए हफ्ते के अंदर पैच को बदलना जरूरी हो जाता है।
- इन तरीकों से पार्टनर की ना बदल जाएगी हाँ में

No comments:

Post a Comment