Wednesday 15 March 2017

पेटीएम वॉलिट में रखी रकम का होगा बीमा, होगी नुकसान की भरपाई


पायल गांगुली, बेंगलुरु


देश की चर्चित ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम अब आपकी ओर से रखी गई रकम पर बीमा कवर मुहैया कराने पर विचार कर रही है। पेटीएम कई इंश्योरेंस कंपनियों से इस स्कीम को शुरू करने को लेकर बातचीत कर रही है। इसके तहत पेटीएम वॉलिट में रखी गई रकम का बीमा होगा और किसी तरह के नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनियां करेंगी। एक बयान जारी कर पेटीएम ने कहा कि इस तरह के इंश्योरेंस कवर की शुरुआत यूजर्स को धोखाधड़ी से बचने और फ्रॉड ट्रांजैक्शंस से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए की है।
पेटीएम के वाइस प्रेजिडेंट कृष्ण हेगड़े ने बताया, 'इस इंश्योरेंस कवर के तहत यूजर्स की ओर से वॉलिट में रखी गई राशि का बीमा होगा ताकि किसी तरह के मिसयूज की स्थिति में उन्हें राहत दी जा सके। इसके अलावा लाखों यूजर्स को सुरक्षा का भी अहसास होगा और वह अतिरिक्त कम्फर्ट के साथ ट्रांजैक्शंस कर सकेंगे।'
इंश्योरेंस कवर वॉलिट में रखी गई रकम के मुताबिक होगा। पेटीएम के अभी करीब 20 करोड़ यूजर हैं। इसके अलावा कंपनी ने 2017 के अंत तक 1 करोड़ कारोबारियों को यूजर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

No comments:

Post a Comment