इंडिया के कॅामेडी किंग कपिल शर्मा ने भले ही अपने लोकप्रिय कॅामेडी शो को एक बड़े चैनल से दूसरे चैनल पर शिफ्ट कर लिया हो.लेकिन उनके प्रशंषको ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा . अब भी लोगो उनको उसी तरह प्यार करते है . हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच उनके खास कनेक्शन में किसी तरह की कमी नहीं आयी है. तभी तो भारत में ही नहीं बल्कि यह शो विदेशो में भी खासा लोकप्रिय है. इसी को और प्रमोट करने के लिए कपिल और द कपिल शर्मा शो की पूरी कास्ट के साथ सिडनी के लिए निकल पड़े हैं. जी हां, मजह तीन दिन पहले द कपिल शर्मा सोनी टीवी पर से अब सिडनी की तरफ रवाना हो चुका हैै. वहां पर मौजूद लोगों की हाई डिमांड पर एक बहुत बड़े शो का आयोजन किया गया है.
इंडिया के कॅामेडी किंग कपिल शर्मा ने भले ही अपने लोकप्रिय कॅामेडी शो को एक बड़े चैनल से दूसरे चैनल पर शिफ्ट कर लिया हो.लेकिन उनके प्रशंषको ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा . अब भी लोगो उनको उसी तरह प्यार करते है . हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच उनके खास कनेक्शन में किसी तरह की कमी नहीं आयी है. तभी तो भारत में ही नहीं बल्कि यह शो विदेशो में भी खासा लोकप्रिय है. इसी को और प्रमोट करने के लिए कपिल और द कपिल शर्मा शो की पूरी कास्ट के साथ सिडनी के लिए निकल पड़े हैं. जी हां, मजह तीन दिन पहले द कपिल शर्मा सोनी टीवी पर से अब सिडनी की तरफ रवाना हो चुका हैै. वहां पर मौजूद लोगों की हाई डिमांड पर एक बहुत बड़े शो का आयोजन किया गया है.
Dil Se Desi
No comments:
Post a Comment