नई दिल्ली (13 मार्च): होली की गुजिया का स्वाद आम आदमी को होली के दो दिन बाद यानी 15 मार्च के बाद कुछ ज्यादा अच्छा लगेगा। क्योंकि पेट्रोल-डीजल और कुकिंग के दाम में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कमी हो सकती है। दरअसल, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार तीन पखवाड़े पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा नहीं हो पायी थी। अब ये समीक्षा 15 मार्च के बाद होनी है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा थी जो पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई बड़ी गिरावट के बाद अब घटकर 52 डॉलर प्रति बैरल के करीब रह गई है। ऐसे में 15 मार्च को कीमतों की समीक्षा होने तथा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो से ढ़ाई रुपये प्रति लीटर तक की राहत की उम्मीद है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों की पिछली समीक्षा 15 जनवरी को की गई थी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा थी जो पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई बड़ी गिरावट के बाद अब घटकर 52 डॉलर प्रति बैरल के करीब रह गई है। ऐसे में 15 मार्च को कीमतों की समीक्षा होने तथा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो से ढ़ाई रुपये प्रति लीटर तक की राहत की उम्मीद है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों की पिछली समीक्षा 15 जनवरी को की गई थी।
No comments:
Post a Comment