टीवी की ‘छोटी बहू’ उर्फ रुबीना दिलाइक सीरियल शक्ति : अस्तित्व के अहसास में किन्नर (ट्रांसजेंडर) का रोल प्ले कर चुकी हैं। जी हां, छोटी बहू के नाम से मशहूर रुबीना दिलाइक सीरियल में सौम्या का किरदार निभा चुकी हैं। रूबीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं। यह फोटो रूबीना के ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला ने खींची है। फोटो में रूबीना ने थैंक्यू अभिनव शुक्ला भी लिखा है। रूबीना के रोल से मां हुई थी नाराज…
रुबीना भले ही सीरियल में अपने किन्नर वाले रोल से खुश हों लेकिन उनकी मां और परिवार इससे बेहद नाराज हुआ था। रुबीना के मुताबिक मेरी मां सीरियल में मेरे रोल के बारे में नहीं जानती थी। मैंने भी इस ट्विस्ट के बारे में किसी को नहीं बताया था। लेकिन जब एपिसोड ऑन एयर हुआ और मां ने देखा तो वह शॉक्ड रह गईं थी।
देखें फोटोज
रुबीना भले ही सीरियल में अपने किन्नर वाले रोल से खुश हों लेकिन उनकी मां और परिवार इससे बेहद नाराज हुआ था। रुबीना के मुताबिक मेरी मां सीरियल में मेरे रोल के बारे में नहीं जानती थी। मैंने भी इस ट्विस्ट के बारे में किसी को नहीं बताया था। लेकिन जब एपिसोड ऑन एयर हुआ और मां ने देखा तो वह शॉक्ड रह गईं थी।
देखें फोटोज
No comments:
Post a Comment