Sunday, 12 March 2017

सनाया-मोहित सहगल लेंगे 'नच बलिए-8' में हिस्सा


मुंबई: रियलिटी शो ‘नच बलिए’ का सीजन 8, अप्रैल से टीवी पर दस्तक देने वाला है। इन दिनों इस शो में थिरकने वाली जोड़ियों के फाइनल नाम को लेकर सरगर्मियां तेज हैं।कोई इस शो के लिए अपनी हां कह रहा है तो कोई इसे नकार दे रहा है। बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ इस शो में थिरकने के लिए उत्साहित हैं तो वहीं बिग बॉस के विनर मनवीर गुर्जर ने इस शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।
खबरों की मानें तो शो में मिहिका वर्मा-आनंद, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया और मोनालिस-विक्रांत सिंह राजपूत के बाद एक और जोड़ी इस शो का हिस्सा होने वाली है! शो में टीवी की क्यूट सी जोड़ी सनाया ईरानी और मोहित सहगल भी हिस्सा लेने वाले हैं। दोनों ने इस शो में हिस्सा लेने के लिए अपनी रजामंदी जाहिर कर दी है।

No comments:

Post a Comment