Sunday, 12 March 2017

इस 'करोड़पति' अफगानी खिलाड़ी ने रच दिया T-20 क्रिकेट का नया इतिहास

मल्टीमीडिया डेस्क। फरवरी में हुई आईपीएल 2017 की नीलामी में 4 करोड़ की भारी भरकम राशी में बिक कर रातों रात स्टार बनने वाले अफगानिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद राशीद एक बार फिर चर्चा में हैं। क्योंकि राशीद ने अब इतिहास रच दिया है।
अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और इसके स्‍टार स्पिनर राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने स्पिनर राशीद खान के रिकॉर्ड प्रदर्शन की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का सिलसिला 10 मैचों तक पहुंचा लिया है।
ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने राशिद की धारदार गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 17 रनों से हरा दिया।
राशीद ने इस मैच में दो ओवर गेंदबाजी करते हुए तीन रन देकर पांच विकेट चटकाए, जो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
राशीद इस साल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं, उन्होंने छह मैचों में 82 रन देकर 12 विकेट लिए हैं।
18 साल के राशीद ने छोटे से करियर में ही अपने क्रिकेट कौशल से हर किसी को प्रभावित किया है। वे दाएं हाथ के लेग ब्रेक बॉलर और बैट्समैन हैं।
राशीद ने अब तक 21 वनडे मैचों में 19.81 के औसत से 317 रन (सर्वोच्‍च स्‍कोर 60 नाबाद) रन बनाने के अलावा 18.13 के औसत से 37 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 21 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
23 टी-20 मैचों में उन्‍होंने 21.33 के औसत से 64 रन बनाने के अलावा 14.18 के औसत से 37 ही विकेट अपने नाम किए है। तीन रन देकर पांच विकेट उनका अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।

No comments:

Post a Comment