Saturday, 18 March 2017

छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिवार को अक्षय कुमार ने दिए 1 करोड़ रुपये

मुबंई।
बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार ने एक बार फिर देश के लोगों का दिल जीत लिया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को उन्होंने 1.08 करोड़ रुपए दिए हैं।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सीआरपीएफ ने गुरुवार को ट्विटर पर अक्षय को धन्यवाद देते हुए लिखा कि अक्षय ने शहीद हुए परिवारों के लिए 9-9 लाख रुपए डोनेट किए हैं, सच में वे शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। सीआरपीएफ उन्हें सल्यूट करती है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। ये पहली बार नहीं है जब अक्षय ने जवानों के लिए कुछ किया हो। इससे पहले भी वह उनके हक की बात करते आए हैं।

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक ऐप निकालने की बात कही थी। उन्होंने आइडिया दिया था कि एक ऐसा ऐप होना चाहिए जिससे लोग सीधे उनके परिवार को मदद कर सकें। वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के बेस कैंप भी गए थे। 

No comments:

Post a Comment