Wednesday 15 March 2017

कौन सा टैरिफ प्लान है आपके लिए फायदेमंद ? जानिए बस दो मिनट में

रिलायंस जियो के 4जी प्लान के बाद हर कोई फ्री डाटा यूज करने के लिए इस कंपनी की ओर रूख करने लगा। ऐसे में अन्य कंपनियों को जबरदस्त घाटा होने लगा। जियो का टक्कर लेने के लिए सबसे पहले कूदे एयरटेल ने जबरदस्त ऑफर लाए। इसके बाद बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए बेहतर से बेहतर प्लान ऑफर किया। यूजर्स को आकर्षिक करने के लिए अब लगभग सभी कंपनियां जियो से मिलता-जुलता ऑफर लेकर आई हैं। आइए जानते हैं कि आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन और जियो में किस कंपनी के प्लान ज्यादा फायदेमंद हैं?
जियो- 303 रुपए का टैरिफ प्लान
एयरटेल – 345 से 349 रुपए का रिचार्ज (सर्कल वाइज)
आइडिया – 346 रुपए से रिचार्ज
वोडाफोन – 345 से 352 रुपए का रिचार्ज (सर्कल वाइज)
जियो – 31 मार्च के पहले 99 रुपए में जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।
एयरटेल – ये टैरिफ प्लान आपके नंबर पर एक्टिव रहेगा। इसके लिए आपको चेक करते रहना होगा।
आइडिया – ये टैरिफ प्लान आपके नंबर पर एक्टिव रहेगा। इसके लिए आपको चेक करते रहना होगा।
वोडाफोन – 31 मार्च के पहले प्लान को अपने नंबर पर एक्टिव करना होगा।
जियो – 1जीबी 4जी डाटा के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट
एयरटेल – हर दिन 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा
आइडिया – हर दिन 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा
वोडाफोन – हर दिन 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा
जियो – 1जीबी 4जी डाटा के बाद स्पीड 128केबीपीएस हो जाएगी।
एयरटेल – 1जीबी 4जी डाटा में से 500एमबी (रात 2 बजे से 5 बजे सुबह) के बीच में मिलेगा।
आइडिया – 1जीबी 4जी डाटा में से 500एमबी (रात 12 बजे से 6 बजे सुबह) के बीच में मिलेगा।
वोडाफोन – हर दिन सिर्फ 1जीबी 4जी डाटा ही मिलेगा
जियो – इस टैरिफ प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।
एयरटेल – इस टैरिफ प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।
आइडिया – इस टैरिफ प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।
वोडाफोन – इस टैरिफ प्लान की वैलिडिटी 56 दिन रहेगी।
जियो – लोकल और एसटीडी कॉलिंग लाइफ टाइम फ्री रहेगी।
एयरटेल – लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए हर सप्ताह 1200 मिनट मिलेंगे।
आइडिया – लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए हर सप्ताह 1200 मिनट मिलेंगे।
वोडाफोन – लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए हर सप्ताह 1200 मिनट मिलेंगे।
जियो – फोन में डाटा होने जरूरी है। कॉल के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं है।
एयरटेल – 1200 मिनट खत्म होने पर कॉल के लिए 30 पैसे मिनट लगेंगे।
आइडिया – 1200 मिनट खत्म होने पर कॉल के लिए 30 पैसे मिनट लगेंगे।
वोडाफोन – 1200 मिनट खत्म होने पर कॉल के लिए 30 पैसे मिनट लगेंगे।
जियो – नेशनल रोमिंग पूरी तरह फ्री, इनकमिंग और आउटगोइंग पर कोई चार्ज नहीं।
एयरटेल – नेशनल रोमिंग के दौरान इनकमिंग फ्री, लेकिन आउटगोइंग पर चार्ज लगेगा।
आइडिया – नेशनल रोमिंग के दौरान इनकमिंग फ्री, लेकिन आउटगोइंग पर चार्ज लगेगा।
वोडाफोन – नेशनल रोमिंग के दौरान इनकमिंग और आउटगोइंग पर चार्ज लगेगा।

No comments:

Post a Comment