Sunday, 12 March 2017

Holi offer: LeEco Le 2 Smartphone Getting Huge Discounts On Snapdeal

जालंधरः होली के त्यौहार को और खुशनुमा बनाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेईको  अपने लोक​प्रिय स्मार्टफोन Le2 पर शानदार आॅफर्स के साथ उपलब्ध कराया है। लेईको ले2 पर मिलने वाले आॅफर्स का लाभ ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर 10 मार्च से 13 मार्च तक उठाया जा सकता है। यह आॅफर लेईको ले2 के 32जीबी और 64जीबी वेरियंट पर उपलब्ध होगा।
लेईको ले2 के दोनों वेरियंट पर 750 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध होगा। किंतु यह डिस्काउंट केवल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर ही उपलब्ध होगा। जो कि केवल आज रात 12 बजे तक ही वैध है। इसके अलावा 13 मार्च तक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 300 रुपए का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। यह डिस्काउंट लेईको ले2 के दोनों मॉडल पर उपलब्ध होगा। हालांकि बाजार में इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले की 11,999 रुपए है। जबकि 3GB रैम और 64GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए है।
लेईको ले 2 में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.8गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 3जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित इस लेईको ले 2 में फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर कैमरा दिया गया है जो फोकल लेंथ एफ/2.0 अपर्चर के साथ उपलब्ध है। वहीं सेल्फी कैमरा 8MP का है। कैमरे के नीचे ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को​ मिलेगा। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। 

No comments:

Post a Comment