भारतीय मोबाइल मार्केट में पैर पसार चुकी दिग्गज चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी जल्द अपने मी मिक्स फोन का नया वैरिएंट मी मिक्स 2 मार्केट में लाने वाली है। पिछले साल अक्टूब में लांच हुए इसके ऑरिजनल वेरिएंट में 91.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ बेज़ेल रहित डिज़ााइन दिया गया था। अब इसके अपग्रेडेड वैरिएंट में 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मी मिक्स 2 में एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा।
मायड्राइवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मी मिक्स 2 में किनारों पर घुमावदार किनारों के साथ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इस रिपोर्ट के अनुसार, नीचे की तरफ एक पतला ब्लैक बेज़ेल होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसका डिज़ाइन पिछले वेरिएंट से बिलकुल अलग है।
शाओमी के सीईओ और संस्थापक ली जून ने हाल ही में बताया था कि वे मी मिक्स के सेकेंड जनरेशन डिवाइस पर काम कर रहे हैं। शाओमी मी मिक्स स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। इसका अपग्रेडेड वैरिएंट मी मिक्स 2 का भी इस साल अक्टूबर के आस पास लांच हो सकता है।
बता दें मी मिक्स को 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट में लांच किया गया था। इसमें 6.4 इंच डिस्प्ले है औ इसमें क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment