Sunday, 12 March 2017

धौनी के 'घर' होली मनाने पहुंचेगी टीम इंडिया, लेकिन...


बेंगलुरु टेस्ट में जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी। 16 मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम होली के दिन धौनी के शहर रांची पहुंचेगी। हालांकि होली के दिन धौनी खुद अपने घर में नहीं रहेंगे। होली के दिन धौनी दिल्ली में रह सकते हैं। 
मैच होली से 2 दिन बाद खेला जाएगा और होली के मौके पर भारतीय फैन्स जीत की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में खेला गया पहला टेस्ट मैच 333 रनों से जीता था जबकि भारत ने बेंगलुरु में 75 रनों की जीत के साथ बराबरी कर ली।
तीसरा टेस्ट मैच रांची में 16 मार्च से खेला जाएगा जबकि चौथा टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से होगा। रांची टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को चोट के चलते स्वदेश लौटना पड़ा। इससे पहले ऑलराउंडर मिशेल मार्श कंधे की चोट के चलते स्वदेश लौट चुके हैं। स्टार्क की जगह टीम में  पैट कमिन्स को शामिल  किया गया है।

No comments:

Post a Comment