Wednesday 15 March 2017

रात के समय पानी पीकर सोना शरीर के लिए अच्छा हो सकता है

पानी पीना सेहत के लिए कितना जरूरी है ये तो आप सही जानते हैं सुबह के समय पानी पीना भी एक दवा का काम करता है पर आप ये नहीं जानते होंगे की सोने से पहले पानी पीना कितना फायदेमंद हैं दिन में पानी पीना अच्छी बात है पर रात को सोते समय पानी पीना अमृत का काम कर सकता है
बहुत से लोगो को देखा गया है की वो जब थके हुए बहार से घर आते हैं तो वो खड़े होकर पानी पीते हैं जो की शरीर में जाकर जहर का काम करता है यह उनके शरीर के लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है

अगर सुबह के समय पानी पिया जाये तो इससे पेट साफ रहता है जो हमारे शरीर को कई जानलेवा बीमारीयों से बचाता है शरीर की गंदगी बाहर निकलती हैं जिससे आप पूरे दिन अपने आप को ताजगी से भरा महसूस करते हो लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें हैं की रात में पानी पीने के क्या फायदे हो सकते हैं तो जानते हैं

1.  रात को पानी पीकर सोने से शरीर का तनाव कम होता है और नींद भी अच्छी आती है
2.  आयुर्वेद के अनुसार जब रात को पानी पीकर सोया जाता है तो वो हमारे शरीर में नयी कोशिकाओं को जन्म देती हैं जो हमारी मांसपेशियों को और भी मजबूत बनती हैं
3.  रात को सोते समय पानी पानी पीने से पेट साफ होता है इसकी वजह से पाचनतंत्र की क्रिया ठीक रहती है जिससे शरीर में होने वाली कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है
4.  रात में पानी पीकर सोने से दिल के दौरे से भी बचा जा सकता हैं इससे शरीर में खून का संचार ठीक रहता हैं और दिल की कई बीमारियों से बचा जा सकता है
5.  पूरे दिन की थकान को कम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं सोने से पहले पानी जरूर पियें 

No comments:

Post a Comment