Saturday, 18 March 2017

दाढ़ी मूछ के सफेद बालों को काले करने के घरेलू तरीके और नुस्खे

आधा कप पानी में दो चम्मच शक्कर मिलाकर इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। इसे दाढ़ी मूछ के बालों पर लगाने से वह काले बनने लगते हैं।
आंवला के पाउडर में नारियल तेल मिलाकर थोड़ा गर्म करे। इस तेल को ठंडा होने के बाद दाढ़ी मूछ के बालों की मालिश करें। इससे भी दाढ़ी काली रहती है।
एक गिलास पानी में कड़ी पत्ता डालकर उबाल ले। इस पानी को रोजाना पीने से दाढ़ी मुछ के बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं।
आधे कप अरहर की दाल में एक आलू को पीसकर मिक्स करें। इसे दाढ़ी मूछ पर लगाने से बाल सफेद कम होने लगते हैं।
कड़ी पत्ता को नारियल के तेल में डालकर उबाल ले। इसे ठंडे करने के बाद दाढ़ी मूछ के बालों पर मालिश करें इससे बाल काले होने लगते हैं।

No comments:

Post a Comment