Tuesday, 28 March 2017

Japan’s SoftBank pushing for merger between Flipkart and Snapdeal: Report

A media report on Tuesday said that Japan’s SoftBank is pushing for a possible merger between Flipkart and Snapdeal and the Japanese bank is likely to invest $1.5 billion in the merged firm. (Reuters File )

Japan’s SoftBank is pushing for a possible merger between ecommerce majors Flipkart and Snapdeal next month, potentially laying the foundation for the biggest consolidation in the bleeding domestic e-retail market.
A report in the Times of India on Tuesday quoted sources as saying that Softbank was likely to invest $1.5 billion in the merged firm – a stake of around 15%.
Flipkart is the market leader in the ecommerce sector but a better-financed international rival, Amazon, is breathing down its neck. Indian Snapdeal has struggled to keep pace and is currently third.
The Indian ecommerce sector has seen explosive growth in recent years, riding on growing internet usage and more customers willing to transact online. But deep discounts and all-season offers to lure more people online has left companies crushed under huge losses.
If the merger goes through, the new entity would be the primary competitor to Amazon.
SoftBank is learnt to have drawn up three options for Snapdeal- merge with Flipkart, combine with Alibaba-led Paytm, or a writedown of SoftBank’s investment to zero, the Times of India reported. The Japanese giant is the leading investor in Snapdeal.
“SoftBank and Flipkart have agreed on the broad contours of the deal. If these terms stay on track, it’s likely that the talks will culminate into a definitive transaction by late April,” a source told the newspaper.
Both Snapdeal and Softbank refused comment while Flipkart told the Times of India that any merger speculation was “false and baseless”.
The news comes days after Flipkart raised $1 billion from China’s Tencents and Microsoft. The company was also in talks to raise another $1 billion, said reports.
Discussions of the merger gathered pace in the last fortnight with SoftBank founder Masayoshi Son directly involved, the newspaper said. Domestic players are fighting for market share with Amazon, which has announced a multi-billion dollar war chest for its Indian business, while Chinese giant Alibaba is preparing to enter India in a joint venture with Paytm Mall, One97’s physical goods marketplace.

Sunday, 26 March 2017

ये है दुनिया के सबसे महंगे Top 10 ब्रांड्स

फोर्ब्स मैगजीन ने हाल ही में 10 सबसे महंगे ब्रैंड्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 5 टेक्नॉलोजी से हैं. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते दुनिया के 10 सबसे महंगे ब्रांड और उनकी ब्रांड वैल्यू के बारे में.....
एप्पल
ब्रांड वैल्यू: 103 खरब रुपये
गूगल
ब्रांड वैल्यू: 55 खरब रुपये
माइक्रोसॉफ्ट
ब्रांड वैल्यू: 50 खरब रुपये
कोका कोला
ब्रांड वैल्यू: 39 खरब रुपये
फेसबुक
ब्रांड वैल्यू; 35 खरब रुपये
टोयोटा
ब्रांड वैल्यू: 28 खरब रुपये
आईबीएम
ब्रांड वैल्यू: 27 खरब रुपये
डिज्नी
ब्रांड वैल्यू: 26 खरब रुपये
मैक्डॉनल्ड
ब्रांड वैल्यू: 26 खरब रुपये
जीई
ब्रांड वैल्यू: 24 खरब रुपये

इन 8 बातों को भूलकर भी ना करें गूगल सर्च

गूगल पर हमें सब कुछ मिल जाता है। चाहे हम जो भी सर्च करें। अच्छी बात हो या फिर बुरी, हर चीज़ हम सर्च कर सकते हैं। जिसके बारे में नही समझ में आता है हम झट से गूगल सर्च कर लेते हैं। ऐसे ही हम बीमारियों के बारे में भी पता कर लेते हैं और उनका इलाज भी हमें लगभग मिल ही जाता है। लेकिन कई सारी चीज़े ऐसी भी होती हैं जिन्हें हम गूगल ना ही करें तो अच्छा है।
क्योंकि कुछ चीज़े ऐसी होती हैं जिनके बारे ना जाने और ना देखे तो ही बेहतर है। क्योंकि कमज़ोर दिल वाले तो उन्हें देख ही नही सकते हैं। ऐसी ही कुछ बातें हम बताने जा रहे हैं जो गूगल पर सर्च करेंगे तो आप भी हैरान रह जायेंगे देखकर।
* Elephantiasis - ये एक इन्फेक्शन हैं जिसमे पैर इतने सूज जाते हैं जिन्हें देखा भी नही जा सकता।
* Harlequin Ichthyosis - ये एक ऐसी बीमारी है जो नवजात बच्चे को होती है। उसकी स्किन कुछ सफ़ेद रंग की परत से ढँक जाती है।
* Blue waffle - ये एक Sexually Transmitted Disease है जो सिर्फ महिलाओं को होती है। इसमें उनके वेजिना के आस पास नील कलर का इन्फेक्शन देखने को मिलता है।
* Your symptoms - अगर आप कभी भी बीमार है तो उसके सिम्पटम्स कभी गूगल पर सर्च ना करें। क्योंकि ये आपको कुछ और ही बीमारी बताएगा।
* Goatse - इस बीमारी में पुरुष के Erg फेल जाते हैं। इसे भी आप न सर्च करें तो अच्छा है।
* Trypophobia - ये फोबिया होल जैसी बिमारी है। जिसमे आपके शरीर पर मधुमक्खी के छाते जैसे छेड़ होजाते हैं।
* Calculus bridge - ये एक दांत की बिमारी है जो दाँतों के आस पास हो जाती है।
* Krokodil - ये ड्रग लेने से होती है जैसे Heroin और opioid जैसे ड्रग का बहुत ज्यादा सेवन करने से होती है।

सत्संग का एक इशारा

एक समय की बात हैं, एक सेठ और सेठानी रोज सत्संग में जाते थे। सेठजी के एक घर एक पिंजरे में तोता पाला हुआ था। तोता रोज सेठ-सेठानी को बाहर जाते देख एक दिन पूछता हैं कि सेठजी आप रोज कहाँ जाते है। सेठजी बोले कि भाई सत्संग में ज्ञान सुनने जाते है। तोता कहता है सेठजी फिर तो कोई ज्ञान की बात मुझे भी बताओ। तब सेठजी कहते हैं की ज्ञान भी कोई घर बैठे मिलता हैं। इसके लिए तो सत्संग में जाना पड़ता हैं। तोता कहता है कोई बात नही सेठजी आप मेरा एक काम करना। सत्संग जाओ तब संत महात्मा से एक बात पूछना कि में आजाद कब होऊंगा। सेठजी सत्संग ख़त्म होने के बाद संत से पूछते है की महाराज हमारे घर जो तोता है उसने पूछा हैं की वो आजाद कब होगा?
संत को ऐसा सुनते हीं पता नही क्या होता है जो वो बेहोश होकर गिर जाते है। सेठजी संत की हालत देख कर चुप-चाप वहाँ से निकल जाते है। घर आते ही तोता सेठजी से पूछता है कि सेठजी संत ने क्या कहा। सेठजी कहते है की तेरे किस्मत ही खराब है जो तेरी आजादी का पूछते ही वो बेहोश हो गए। तोता कहता है कोई बात नही सेठजी में सब समझ गया। दूसरे दिन सेठजी सत्संग में जाने लगते है तब तोता पिंजरे में जानबूझ कर बेहोश होकर गिर जाता हैं।
सेठजी उसे मरा हुआ मानकर जैसे हीं उसे पिंजरे से बाहर निकालते है तो वो उड़ जाता है। सत्संग जाते ही संत सेठजी को पूछते है की कल आप उस तोते के बारे में पूछ रहे थे ना अब वो कहाँ हैं। सेठजी कहते हैं, हाँ महाराज आज सुबह-सुबह वो जानबुझ कर बेहोश हो गया मैंने देखा की वो मर गया है इसलिये मैंने उसे जैसे ही बाहर निकाला तो वो उड़ गया। तब संत ने सेठजी से कहा की देखो तुम इतने समय से सत्संग सुनकर भी आज तक सांसारिक मोह-माया के पिंजरे में फंसे हुए हो और उस तोते को देखो बिना सत्संग में आये मेरा एक इशारा समझ कर आजाद हो गया।
कहानी से तात्पर्य : हम सत्संग में तो जाते हैं ज्ञान की बाते करते हैं या सुनते भी हैं, पर हमारा मन हमेशा सांसारिक बातों में हीं उलझा रहता हैं। सत्संग में भी हम सिर्फ उन बातों को पसंद करते है जिसमे हमारा स्वार्थ सिद्ध होता हैं। हमे वहां भी मान यश मिल जाये यही सोचते रहते हैं। जबकि सत्संग जाकर हमें सत्य को स्वीकार कर सभी बातों को महत्व देना चाहिये और जिस असत्य, झूठ और अहंकार को हम धारण किये हुए हैं उसे साहस के साथ मन से उतार कर सत्य को स्वीकार करना चाहिए।

पसीने से छुटकारा पाने के 3 बेह्तरीन उपाय..

पसीने से छुटकारा पाने के 3 बेह्तरीन उपाय..



दोस्तों हमें follow करना ना भूलें



अधिक पसीना आने से आपकी बगले (कांख) तर हो जाती है और आपके पूरे कपड़े जैसे के पीछे वाला पीठ का हिस्सा भी गीला हो जाता है ऐसी स्थिति को हायपरहाइड्रोसिस बोलते हैं।
हायपरहाइड्रोसिस से हमारी आबादी का दो से तीन प्रतिशत हिस्सा प्रभावित है आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि अगर बहुत अधिक पसीना आता हो तो उसको आप कैसे कंट्रोल कर सकते हैं। बहुत अधिक पसीना आना वैसे कोई इतनी बड़ी बीमारी नहीं है लेकिन स्वेट ग्लैंड में में गड़बड़ी से यह बदलाव हो सकता है या फिर बहुत अधिक मसालेदार भोजन, अधिक दवाओं के लेने के पर भी ज़्यादा पसीना आ सकता है और कई बार यह मौसम के प्रभाव से या फिर आप के मोटापे के कारण भी बहुत अधिक पसीना आने की वजह बन जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इस पेज में जो पसीना न आने के उपाय लिखे हुए हैं वह आपके बेहद काम आ सकते हैं।



1.जिन्हें पसीना ज्यादा आता है उन्हें दिन में एक बार रोजाना टमाटर का जूस पी लेना चाहिए ऐसा करने से भी आपके शरीर में पसीना आना कम हो जाता है।


2.उसके अलावा एक उपाय और है जिन लोगों को बहुत अधिक पसीना आता है उन्हें चाय या कॉफी छोड़ देनी चाहिए और उसकी जगह ग्रीन टी का इस्तेमाल कीजिए ग्रीन टी पीने से पसीने आने की शिकायत ना के बराबर ही हो जाती  है ।



3.जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है उन लोगों को स्ट्रोबेरी, बादाम या अंगूर जैसी चीजें नहीं खाने चाहिए क्योंकि स्ट्रॉबेरी, अंगूर और बादाम में सिलिकॉन अधिक मात्रा में होता है जोकि पसीना ज्यादा आने में सहायक होता है अगर आप यह बंद कर देंगे तो भी आप का पसीना आना कम हो सकता है.

लड़की को इम्प्रेस करने के 10 तरीके...

1-)गर्ल्स को अपनी पर्स्नालिटी (personality) से इम्प्रेस करे । अपने व्यवहार से यह दर्शाने की कोशिश करे की आप लड़कियो की कद्र करते है या कोई लड़की के लिए आपकी लाइफ मे एक विशेष जगह है और अगर कोई लड़की आपकी लाइफ मे आती है तो आप उसका आदर करेंगे तथा उसे अपने हर फैसले मे शामिल करेंगे।
2-)
फनी (funny) बनने की कोशिश करे क्यूंकि फनी लड़के लड़कियो को पसंद आते है । लड़कियो के साथ अच्छी बाते करे उन्हे इम्प्रेस करने के लिए अच्छे जोक शेयर करे, हो सके तो पहले यह जोक अपने फ्रेंड गर्ल या बॉय फ्रेंड के साथ ट्राइ करले तथा ऐसी बाते न करे जिससे किसी की भावनाओ को ठेस पहुचे।

3-)एक इन्टरेस्टटिंग व्यक्ति बनने की कोशिश करे । लड़कियाँ उन लड़को को पसंद करती है जो हर काम मे रुचि लेते है तथा उनका एक विशेष लक्ष्य होता है जिसे पूरा करने के लिए वे हर संभव कोशिश करते है।

4-)एक Mysterious व्यक्ति बने। हर बात सीधे सीधे बताने की वजह उसकी हिंट दे और चीजो को करके बताने की आदत बनाए, जिससे वह आपको हर बार एक नए तरीके से समझने की कोशिश करे।

5-)चारमिंग बनने की कोशिश करे| ऐसा व्यवहार बिलकुल ना करे कि आप किसी लड़की के सामने कुछ है और पीछे कुछ और । हर समय एक सा व्यवहार अपनाए ताकि गर्ल्स आपसे इम्प्रेस हो सके ।

6-)एक लड़की के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करे उससे जितना हो सके बाते शेयर करे । किसी भी किताब या हाई कल्चर पर बाते करके बातों को बोरिंग ना बनाए। हो सके तो एक दूसरे की हॉबी, इन्टरेस्ट, पसंद, नापसंद जानने की कोशिश करे ।

7-)लड़कियो की तारीफ करने की आदत डाले क्यूकी लड़कियो को तारीफ पसंद आती है । परंतु ध्यान रहे की हर समय हर बात पर तारीफ ना करे| किसी विशेष समय पर विशेष बात पर तारीफ करे, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी यह तारीफ गर्ल्स के लिए स्पेशल बन जाएगी तथा वे इसे लंबे समय तक याद रखेंगी।

8-)आपका अपना एक अच्छा फ्रेंड सर्कल होना चाहिए हो सके तो गर्ल्स को भी अपने ग्रुप मे शामिल करे । अगर आपका फ्रेंड सर्कल अच्छा होगा तो यह दर्शाता है की लोग आपको पसंद करते है तथा अगर आपके ग्रुप मे लड़कियाँ शामिल है तो जब भी आप किसी लड़की को अपने ग्रुप मे ले जाते है तो वह भी उसमे आसानी से एडजस्ट कर सकती है।

9-)हो सके तो अच्छी स्टाइल मे रहे स्टाइल से मतलब यह नही की आप महंगे कपड़े पहने या महंगे समान यूस करे । स्टाइल से तात्पर्य है की आपके पास जो भी है उसे अच्छे से यूस करे।

10-)जब आपको लगे की लड़की आपके साथ सहज है और आप उसे बाहर ले जाना चाहते है तो यह बात भी बड़ी ही सहजता से कहे, लाइक उसे मूवी के लिए चलने को कहे या उसे कॉफी के लिए इनवाइट करे।

कैसे भुलाएं उसको जो किसी और को प्यार करता है?

क्या कभी आपने किसी ऐसी लड़की से प्यार किया है जो किसी और लड़के को प्यार करती है और आपको दोस्त मानकर आपसे उसके हर छोटे-बड़े राज शेयर करती रहती है? यकीन मानिये, बहुत बुरा लगता हैं जब आप जिसे चाहते हो वो किसी और के बारे में आपसे बातें करे। अब इतना तो तय है की वो आपसे नही किसी और से प्यार करती है। आज मैं आपका दोस्त आपके लिए ऐसी कुछ ख़ास टिप्स लेकर लाया हूँ जिनको मानकर आप अपने ब्रेकअप या फिर ऐसी रिलेशनशिप से बाहर आ सकते है जो अब किसी और की होने वाली है या फिर किसी और से प्यार करती है।

1. हार मत मानिये कोशिश करेंगे तो आपको भी कोई आपके विचारो वाला और आपको चाहने वाला मिल जायेगा।
2. गम भरे नगमे, गजलें या ऐसे कोई मंद गति का म्यूजिक न सुने जिससे की आपको उसकी याद आए।
3. अगर वो आपको सिर्फ दोस्त मानती है तो दिल को समझा लीजिये की वो सिर्फ आपकी दोस्त है इससे ज्यादा कुछ नही।
4. दुनिया बहुत बड़ी है और एक ख़ास आपके लिए भी बना होगा, जल्दी है आपका इन्तजार भी खत्म हो जाएगा।
5. घर पर अकेले न बैठे, दोस्तों के साथ बाहर घूमने जायें।
6. अकेले में बैठकर उसके लिए न आसूँ न बहाए, जो आपको कोई अहमियत न दे।
7. आप ये न सोचे की आप अच्छे नही है या सुंदर नही है, सही समय पर आपको आपका पार्टनर मिल जाएगा।
8. यदि वो आपके फेसबुक, व्हाटसएप्प आदि पर है तो उसे डिलीट कर दे, क्योकि बार-बार उसे और उसके बॉयफ्रेंड को देखकर आपका दिल दुखेगा।
9. अगर कभी उसकी याद आ जाये तो उसे भूलकर किसी और काम में खुद को व्यस्त कर ले।
10. अपने आप को हमेशा यही समझाते रहे की शायद वो आपके लायक ही नही थी, उससे भी अच्छा कोई आपका इन्तजार कर रही होगी।

इसलिए एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते महिला-पुरुष !

स्‍त्री और पुरुष एक दूसरे के पूर‍क होते है। जिस तरह पुरुष को अपनी पूरी जिंदगी गुजारने के लिए औरत का साथ चाहिए होता है उसी तरह औरत को पुरुष के साथ की जरूरत होती है। भले ही दोनों कितने भी आत्मनिर्भर क्यों न हों, किसी न किसी मोड़ पर उन्हें एक साथ की जरूरत महसूस होती ही है।

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि एक के बिना दूसरे के अकेले जीवन-यापन करना मुश्किल हो जाता है। पर क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर एक औरत को पुरुष की और एक पुरुष को महिला की आवश्यकता क्यों होती है।



ये कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से पुरुष और महिलाओं के लिए एक-दूसरे का साथ बेहद जरूरी होता है:

* सुरक्षा एक बहुत बड़ा कारण है जिसके चलते महिला और पुरुष को एक-दूसरे के साथ की जरूरत होती है। हालांकि दोनों के लिए सुरक्षा के मायने अलग-अलग होते हैं।

 *. शारीरिक संतुष्ट‍ि और परिवार को आगे बढ़ाने के लिए महिला और पुरुष दोनों ही एक-दूसरे पर निर्भर करते हैं। ये भी एक बहुत बड़ी वजह है।

*  भावनात्मक सहयोग और मनोबल के लिए भी दोनों एक-दूसरे का अहम मानते हैं. हर किसी को एक ऐसे शख्स की तलाश होती है जो उनकी बातों को समझ सके। ऐसे में एक साथी का होना बेहद जरूरी होता है।

 *   चाहे वो महिला हो या पुरुष, दोनों को ही एक सलाहकार की जरूरत होती है. ऐसे में एक साथी का होना अनिवार्य हो जाता है। महिलाओं की सोच, पुरुषों की सोच से अलग होती है और साथ रहने से सोच के दायरे बढ़ते हैं।
*  महिलाओं में कुछ गुण ऐसे होते हैं जो पुरुषों में नहीं होते और पुरुषों में कुछ ऐसी खूबियां होती हैं जो महिलाओं में नहीं होती हैं। ऐसे में दोनों के बीच का साथ उन्हें संपूर्ण करता है।

1 मिनट लगेगा जरुर पढ़े,आपके बहुत काम आएगी ये खबर !

मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..



मनुष्य का अपना क्या है



जन्म :- दुसरो ने दिया

नाम :- दुसरो ने रखा

शिक्षा :- दुसरो ने दी

रोजगार :- दुसरो ने दिया और

शमशान :- दुसरे ले जाएंगे

तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग

लड़कियां इस डर के मारे नहीं कर पाती अपने दिल की बात

बच्चे माँ बाप के प्यारे होते है। बच्चे तो मां-बाप के लिए हमेशा लाडले होते हैं। वे अपनी हर छोटी-मोटी बातें अपने मां-बाप से शेयर करते हैं। लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं जो लड़कियां अपने मां-बाप से नहीं कह पाती।
आइये जानें लड़कियों की कुछ ऐसी ही बातें :
1. मेरा ब्वायफ्रैंड है: लड़का हो या फिर लड़की, आज के समय में गर्लफ्रेंड या ब्वायफ्रैंड का होना आम बात है। लेकिन डर के कारण यह बात लड़की अपने मां-बाप से यह बात कभी नहीं कह पाती।
2. मोबाइल फोन: जब भी कोई लड़की अपने किसी अच्छे दोस्त से फोन पर बात कर रही होती हैं और ऐसे में अगर पेरेंट्स पूछ लें कि किससे बात कर रही हो तो लड़कियों का जवाव ज्यादातर यही होता है कि वह अपनी किसी सहेली से बात कर रही है।
3. मैं फेल हो गई: लड़कियां अक्सर अपने पेरेंट्स से अपने फेल होने के बारे में नहीं कह पाती। उनको फेल होने का गम नहीं बल्कि मम्मा-पापा को बताया कैसे जाएं, बस इसी चीज का उन्हें डर लगा रहता है।
4. बाहर जाने का बहाना: अक्सर क्या होता है कि जब लड़कियां बाहर घूमने जाती हैं तो वे अपने घर से झूठ बोल कर जाती हैं कि वे अपनी किसी सहेली के घर पढ़ने जा रही है।

ऐसा करने से आप दोनों का रिश्तों होगा और पक्का

अगर आपको भी अब अपने पार्टनर के साथ  बोरिंग लगने लगा है तो इससे पहले कि रिश्तों में और खटास आए, आप कहीं धूमने का प्लान बना लिजिए। जी हां अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ बोरिंग फील करने लगे हैं तो जरूरत हैं आपको अपने रिश्ते में कुछ नयापन लाने की जरूरत है। इसके लिए आप कहीं बाहर घूमने का प्लान कीजिए। इससे आपको बहुत से फायदे होंगे।

1. अगर आप घर और ऑफिस से समय निकालकर कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो आप रिफ्रेश हो जाते हैं और अच्छा फील करते हैं। जिंदगी की भागदौड़ में आप अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाते। जिसकी वजह से तनाव होता है और इसका सीधा असर आपके रिलेशनशिप पर पड़ता है।

2. अगर आप चाहते हैं कि पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत बना रहे तो आपको उनके साथ बाहर घूमने जाना चाहिए। इससे आप दोनों को एक-दूसरे के लिए समय मिलता है। एक-दूसरे को आप बेहतर समझ की कोशिश करते हैं।

3. बाहर घूमने जाने से आप टेंशन मुक्त हो जाते हैं, साथ ही बीमारियों का खतरा भी बहुत हद तक कम हो जाता है।

4. घूमने जाने का एक फायदा यह भी है कि आपके दिमाग में क्रिएटिव आइडियाज़ आते हैं। घर से दूर जाकर रोजमर्रा की परेशानियों से दूर हो जाते हैं, जिससे आप टेंशन मुक्त हो जाते हैं और दिमाग बेहतर काम करने लगता है। इससे दिमाग में क्रिएटिव आइडिया आते हैं और अपने आप पार्टनर के प्रति आपका प्यार बढ़ता है।

5. कुछ समय के लिए घर से दूर जाकर इंसान सुकुन महसूस करता है और अपनी परेशानियों को या तो भूल जाता है या अपनी परेशानियां कम लगने लगती हैं। जिसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ता है और आप रिलैक्स होकर सिर्फ अपने रिशते के बारे में सोचते हैं।

क्या आप भी देखते हैं संबंध को लेकर ये सपने?


रिश्तेनातेः हर कोई सपने देखता है। कुछ सपने एेसे होते हैं जो हमें खुशी देते हैं। वहीं कई सपने हमारी रूह तक को हिला देते हैं। कई लोग सैक्स से संबंधित भी सपने देखते हैं लेकिन इस बारे में किसी को बताते नहीं। अक्सर लोग इन सपनों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते। इस तरह के सपनों के कई मायने हो सकते हैं। ये पर्सनल रिलेशनशिप, किसी से मनमुटाव या फिर किसी के प्रति आकर्षण को दर्शाते हैं। ये सपने लोगों के अंदर की फीलिंग को बयान करते हैं।
- अगर आप सपने में खुद को किसी और के साथ नजदीक देखते हैं तो इसका मतलब आपके अंदर नए व्यक्तित्व का जन्म हो रहा है।
- सपने में अपने एक्स को देखने का मतलब होता है कि आप नए रिश्ते की तरफ बढ़ रहे हैं।
- कई बार इस तरह के सपने उन लोगों को आते हैं जो इस विषय के बारे में अधिक सोचते हैं।
- अगर सपने में आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो इसका मतलब आपका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा। इसके कारण आपको इस प्रकार के सपने आते हैं।
- सपने में अगर आप अपने किसी दोस्त को किस कर रहे हैं तो यह आपका उनके प्रति प्यार और अच्छी भावना को दर्शाता है।
- अगर आपका पार्टनर आपको समय नहीं दे रहा तो इस तरह के सपने आते हैं। आप दिन में क्या सोचते हैं इसका असर आपके सपनों पर भी पड़ता है।
रिश्तेनातेः हर कोई सपने देखता है। कुछ सपने एेसे होते हैं जो हमें खुशी देते हैं। वहीं कई सपने हमारी रूह तक को हिला देते हैं। कई लोग सैक्स से संबंधित भी सपने देखते हैं लेकिन इस बारे में किसी को बताते नहीं। अक्सर लोग इन सपनों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते। इस तरह के सपनों के कई मायने हो सकते हैं। ये पर्सनल रिलेशनशिप, किसी से मनमुटाव या फिर किसी के प्रति आकर्षण को दर्शाते हैं। ये सपने लोगों के अंदर की फीलिंग को बयान करते हैं।
- अगर आप सपने में खुद को किसी और के साथ नजदीक देखते हैं तो इसका मतलब आपके अंदर नए व्यक्तित्व का जन्म हो रहा है।
- सपने में अपने एक्स को देखने का मतलब होता है कि आप नए रिश्ते की तरफ बढ़ रहे हैं।
- कई बार इस तरह के सपने उन लोगों को आते हैं जो इस विषय के बारे में अधिक सोचते हैं।
- अगर सपने में आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो इसका मतलब आपका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा। इसके कारण आपको इस प्रकार के सपने आते हैं।
- सपने में अगर आप अपने किसी दोस्त को किस कर रहे हैं तो यह आपका उनके प्रति प्यार और अच्छी भावना को दर्शाता है।
- अगर आपका पार्टनर आपको समय नहीं दे रहा तो इस तरह के सपने आते हैं। आप दिन में क्या सोचते हैं इसका असर आपके सपनों पर भी पड़ता है।
रिश्तेनातेः हर कोई सपने देखता है। कुछ सपने एेसे होते हैं जो हमें खुशी देते हैं। वहीं कई सपने हमारी रूह तक को हिला देते हैं। कई लोग सैक्स से संबंधित भी सपने देखते हैं लेकिन इस बारे में किसी को बताते नहीं। अक्सर लोग इन सपनों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते। इस तरह के सपनों के कई मायने हो सकते हैं। ये पर्सनल रिलेशनशिप, किसी से मनमुटाव या फिर किसी के प्रति आकर्षण को दर्शाते हैं। ये सपने लोगों के अंदर की फीलिंग को बयान करते हैं।
- अगर आप सपने में खुद को किसी और के साथ नजदीक देखते हैं तो इसका मतलब आपके अंदर नए व्यक्तित्व का जन्म हो रहा है।
- सपने में अपने एक्स को देखने का मतलब होता है कि आप नए रिश्ते की तरफ बढ़ रहे हैं।
- कई बार इस तरह के सपने उन लोगों को आते हैं जो इस विषय के बारे में अधिक सोचते हैं।
- अगर सपने में आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो इसका मतलब आपका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा। इसके कारण आपको इस प्रकार के सपने आते हैं।
- सपने में अगर आप अपने किसी दोस्त को किस कर रहे हैं तो यह आपका उनके प्रति प्यार और अच्छी भावना को दर्शाता है।
- अगर आपका पार्टनर आपको समय नहीं दे रहा तो इस तरह के सपने आते हैं। आप दिन में क्या सोचते हैं इसका असर आपके सपनों पर भी पड़ता है।

Birth Date से जाने लड़कियों को पूरा बायोडाटा

हर किसी लड़कि का व्यक्तित्व अलग-अलग होता है। अब आप यह जानना चाहते हैं कि कौनसी लड़कि कैसी है तो ये सब आपको जन्म का महीना बता सकता है। अब आप भी जाने किस महीने में जन्मी लड़की प्यारी तो किस महीने में जन्मी लड़की जिद्दी होती है।
जनवरी माह में पैदा हुई लड़कियां सुंदर होने के साध चतुर भी होती है। अच्छे कपडों की शौकीन, जल्द ही बोर हो जाने वाली, आसानी से इमोशंस बाहर नहीं निकालतीं। अगर हर्ट हों तो जल्दी नहीं उबरती। संवेदनशील होने के साथ साथ ऐसी लड़कियां करियर को लेकर महत्वाकांक्षी और व्यवहारिक होती हैं।
फरवरी में जन्मी लड़कियां समझदार और चालाक होती हैं। खूब आकर्षक लेकिन शरमीली होती हैं। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जुझारू। आजादी पसंद करती हैं और अगर रोका जाए तो विद्रोही हो जाती हैं। दोस्त बनाना पसंद होता है, अंदर से प्यार से भरपूर होती हैं लेकिन दिखाती नहीं।
मार्च की लड़कियां सच्ची, दिल की साफ और कोमल होती हैं। राज छुपा कर रखती हैं। शांति और अकेलापन पसंद होता है। किस करने में माहिर होती हैं औऱ इन पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है। अपने इमोशंस बाहर नहीं निकालतीं।
अप्रेल में पैदा हुई लड़कियां सौम्य लेकिन चापलूस भी होती हैं। ये मजाकिया, हंसमुख और जिद्दी होती हैं। इन्हें बाते करना पसंद होता है। ये आत्मविश्वासी और पॉजीटिव एटिट्यूड वाली होती हैं। दूसरों को प्रोत्साहित करने की क्षमता रखती हैं। खेल कूद, घूमना फिरना पसंद होता है।
मई में जन्मी लड़कियां जिद्दी औऱ कड़े दिल की होती हैं। मजबूत इच्छा शक्ति और उच्च विचारों से भरी होती हैं। इन्हें गुस्सा आसानी से आता है। दूसरों को आकर्षित कर लेती हैं और एटेंशन पाना इन्हें अच्छा लगता है। लड़कों के तरफ शर्मीली होती हैं। साहित्य और कला की प्रेमी होती हैं।
जून की लड़कियों की सबसे अच्छी पर्सनैलिटी होती है। इन्हें दोस्त बनाना पंसद होता है। फ्लर्ट अच्छा कर लेती हैं। फिल्मों के मामले में पंसद अच्छी होती है। अपने अच्छे लुक्स के चलते हीरोइन तक बनने की क्षमता रखती हैं।
जुलाई में जन्मी लड़कियों के साथ लोगों को रहना अच्छा लगता है। इन्हें समझना मुश्किल होता है। ये सच्ची लेकिन मूडी होती हैं। दूसरों की परवाह करती हैं लेकिन जल्दी बुरा भी मान जाती हैं। माफ कर देती हैं पर कभी भूलती नहीं। जब तक उकसाई न जाएं, गुस्साती नहीं। बेकार की चीजों को नापसंद करती हैं।
अगस्त में जन्मी लड़कियां रिस्क उठाने को तैयार रहती हैं। इन्हें खुद पर काबू नहीं रहता। मुलायम दिल की होती हैं। तेज बोलने और हुल्लड़बाजी करने वाली होती हैं। संगीत की शौकीन लेकिन पढ़ाई से चिढ़ती हैं।
सितंबर में पैदा हुई लड़कियां जल्दबाजी में फैसला लेती हैं और फिर पछताती हैं। मानसिक रूप से मजबूत और निडर होती हैं। व्यवहारकुशल होती हैं और दूसरों की परेशानी दूर करती हैं। प्यार करना पंसद करती हैं। याद्दाश्त अच्छी होती है।
अक्टूबर की लड़कियों को बातचीत करना पंसद होता है। वो उनसे प्यार करती हैं जो उनसे प्यार करते हैं। सफाई से झूठ बोलती हैं। गुस्सा जल्दी आता है। दोस्तों को अहम मानती हैं। जल्दी हर्ट हो जाती है लेकिन मान भी जाती हैं। बहुत स्मार्ट होती हैं।
नवंबर मे जन्मी लड़कियां ईमानदार होती हैं। कामुक लेकिन खतरनाक होती हैं। हर कोई इनकी तरफ खिंचा चला आता है। चंचल, तुनकमिजाज लेकिन रहस्यमयी होती हैं। भीड़ में अलग उभर कर आती हैं।
दिसंबर में पैदा हुई लड़कियां राष्ट्रभक्त, वफादार और महत्वकांक्षी होती हैं। ये दूर का सोचती हैं और इन्हें समझना मुश्किल होता है। ये प्यार से बात करती हैं। खुशमिजाज होती हैं और बातूनी भी। ये एक लड़के के प्रति समर्पित रहने वालों में से होती हैं।

नए रिश्ते की शुरूआत में जरूर अपनाएं ये बातें

रिलेशनशिप : किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास और प्यार होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए जब भी आप किसी नए रिलेशन की तरफ झुक रहे हों तो आपको कुछ बातों को पहले ही समझ लेना चाहिए। ताकि आपका प्यार भरा रिश्ता बाद में किसी भी गल्त-फहमी का शिकार न हो। आप हमारे दिए हुए इन टिप्स को अपनाकर एक अच्छा और मजबूत रिश्ता कायम कर सकते हैं।
1. कपल में कैमेस्‍ट्री होना एक अच्‍छी बात है, जब तक दो लोगों के बीच कैमिस्‍ट्री नहीं होगी तो वो रिलेशनशिप को एंजॉय नहीं कर पाएंगें। लेकिन जब आप रिश्‍ता बनाएं तो भावनात्‍मक तौर पर जुड़े क्‍योंकि एक समय के बाद शरीरिक संबंध से मन भर जाता है और दोनों ही इस रिश्‍तें से बोरियत महसूस करने लगते हैं।
2. यदि आपका नेचर फ्रैंडली है तो आपका पार्टनर आपसे काफी खुश रहेगा। क्‍योंकि एक रिश्‍ते की बुनियाद दोस्‍ती के बिना बन ही नहीं सकती है। बिना फ्रैंडशिप के रिलेशनशिप में विश्‍वास कायम करना बहुत मुश्किल काम होता है।
3. एक रिलेशनशिप में व्यक्ति को एक दूसरे पर आंखे बंद करके विश्वास करना पड़ता है।यदि आपका नेचर थोड़ा शक्की है तो आप सोच-समझकर ही अपने इस रिश्ते को आगे बढाएं।
4. यदि आप सिर्फ शारीरिक संबंध ही चाहते हैं तो भी आपका यह रिश्ता ज्यादा आगे तक नहीं चलेगा। क्योंकि जिस रिश्ते में सिर्फ संबंध ही पहल हों तो वहां आपसी झगड़ने के कारण अपने आप ही बन जाते हैं।
5. क्‍या आप अपने पार्टनर से परफेक्‍शन की उम्‍मीद करते हैं? किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से मतलब है कि आपने अपने पार्टनर की हर कमी और दोष को जानते हुए भी उसे स्‍वीकार किया है।
रिलेशनशिप : किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास और प्यार होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए जब भी आप किसी नए रिलेशन की तरफ झुक रहे हों तो आपको कुछ बातों को पहले ही समझ लेना चाहिए। ताकि आपका प्यार भरा रिश्ता बाद में किसी भी गल्त-फहमी का शिकार न हो। आप हमारे दिए हुए इन टिप्स को अपनाकर एक अच्छा और मजबूत रिश्ता कायम कर सकते हैं।
1. कपल में कैमेस्‍ट्री होना एक अच्‍छी बात है, जब तक दो लोगों के बीच कैमिस्‍ट्री नहीं होगी तो वो रिलेशनशिप को एंजॉय नहीं कर पाएंगें। लेकिन जब आप रिश्‍ता बनाएं तो भावनात्‍मक तौर पर जुड़े क्‍योंकि एक समय के बाद शरीरिक संबंध से मन भर जाता है और दोनों ही इस रिश्‍तें से बोरियत महसूस करने लगते हैं।
2. यदि आपका नेचर फ्रैंडली है तो आपका पार्टनर आपसे काफी खुश रहेगा। क्‍योंकि एक रिश्‍ते की बुनियाद दोस्‍ती के बिना बन ही नहीं सकती है। बिना फ्रैंडशिप के रिलेशनशिप में विश्‍वास कायम करना बहुत मुश्किल काम होता है।
3. एक रिलेशनशिप में व्यक्ति को एक दूसरे पर आंखे बंद करके विश्वास करना पड़ता है।यदि आपका नेचर थोड़ा शक्की है तो आप सोच-समझकर ही अपने इस रिश्ते को आगे बढाएं।
4. यदि आप सिर्फ शारीरिक संबंध ही चाहते हैं तो भी आपका यह रिश्ता ज्यादा आगे तक नहीं चलेगा। क्योंकि जिस रिश्ते में सिर्फ संबंध ही पहल हों तो वहां आपसी झगड़ने के कारण अपने आप ही बन जाते हैं।
5. क्‍या आप अपने पार्टनर से परफेक्‍शन की उम्‍मीद करते हैं? किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से मतलब है कि आपने अपने पार्टनर की हर कमी और दोष को जानते हुए भी उसे स्‍वीकार किया है।
रिलेशनशिप : किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास और प्यार होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए जब भी आप किसी नए रिलेशन की तरफ झुक रहे हों तो आपको कुछ बातों को पहले ही समझ लेना चाहिए। ताकि आपका प्यार भरा रिश्ता बाद में किसी भी गल्त-फहमी का शिकार न हो। आप हमारे दिए हुए इन टिप्स को अपनाकर एक अच्छा और मजबूत रिश्ता कायम कर सकते हैं।
1. कपल में कैमेस्‍ट्री होना एक अच्‍छी बात है, जब तक दो लोगों के बीच कैमिस्‍ट्री नहीं होगी तो वो रिलेशनशिप को एंजॉय नहीं कर पाएंगें। लेकिन जब आप रिश्‍ता बनाएं तो भावनात्‍मक तौर पर जुड़े क्‍योंकि एक समय के बाद शरीरिक संबंध से मन भर जाता है और दोनों ही इस रिश्‍तें से बोरियत महसूस करने लगते हैं।
2. यदि आपका नेचर फ्रैंडली है तो आपका पार्टनर आपसे काफी खुश रहेगा। क्‍योंकि एक रिश्‍ते की बुनियाद दोस्‍ती के बिना बन ही नहीं सकती है। बिना फ्रैंडशिप के रिलेशनशिप में विश्‍वास कायम करना बहुत मुश्किल काम होता है।
3. एक रिलेशनशिप में व्यक्ति को एक दूसरे पर आंखे बंद करके विश्वास करना पड़ता है।यदि आपका नेचर थोड़ा शक्की है तो आप सोच-समझकर ही अपने इस रिश्ते को आगे बढाएं।
4. यदि आप सिर्फ शारीरिक संबंध ही चाहते हैं तो भी आपका यह रिश्ता ज्यादा आगे तक नहीं चलेगा। क्योंकि जिस रिश्ते में सिर्फ संबंध ही पहल हों तो वहां आपसी झगड़ने के कारण अपने आप ही बन जाते हैं।
5. क्‍या आप अपने पार्टनर से परफेक्‍शन की उम्‍मीद करते हैं? किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से मतलब है कि आपने अपने पार्टनर की हर कमी और दोष को जानते हुए भी उसे स्‍वीकार किया है।
रिलेशनशिप : किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास और प्यार होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए जब भी आप किसी नए रिलेशन की तरफ झुक रहे हों तो आपको कुछ बातों को पहले ही समझ लेना चाहिए। ताकि आपका प्यार भरा रिश्ता बाद में किसी भी गल्त-फहमी का शिकार न हो। आप हमारे दिए हुए इन टिप्स को अपनाकर एक अच्छा और मजबूत रिश्ता कायम कर सकते हैं।
1. कपल में कैमेस्‍ट्री होना एक अच्‍छी बात है, जब तक दो लोगों के बीच कैमिस्‍ट्री नहीं होगी तो वो रिलेशनशिप को एंजॉय नहीं कर पाएंगें। लेकिन जब आप रिश्‍ता बनाएं तो भावनात्‍मक तौर पर जुड़े क्‍योंकि एक समय के बाद शरीरिक संबंध से मन भर जाता है और दोनों ही इस रिश्‍तें से बोरियत महसूस करने लगते हैं।
2. यदि आपका नेचर फ्रैंडली है तो आपका पार्टनर आपसे काफी खुश रहेगा। क्‍योंकि एक रिश्‍ते की बुनियाद दोस्‍ती के बिना बन ही नहीं सकती है। बिना फ्रैंडशिप के रिलेशनशिप में विश्‍वास कायम करना बहुत मुश्किल काम होता है।
3. एक रिलेशनशिप में व्यक्ति को एक दूसरे पर आंखे बंद करके विश्वास करना पड़ता है।यदि आपका नेचर थोड़ा शक्की है तो आप सोच-समझकर ही अपने इस रिश्ते को आगे बढाएं।
4. यदि आप सिर्फ शारीरिक संबंध ही चाहते हैं तो भी आपका यह रिश्ता ज्यादा आगे तक नहीं चलेगा। क्योंकि जिस रिश्ते में सिर्फ संबंध ही पहल हों तो वहां आपसी झगड़ने के कारण अपने आप ही बन जाते हैं।
5. क्‍या आप अपने पार्टनर से परफेक्‍शन की उम्‍मीद करते हैं? किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से मतलब है कि आपने अपने पार्टनर की हर कमी और दोष को जानते हुए भी उसे स्‍वीकार किया है।

इन 7 बातों से पता चलता है कि आपके हसबैंड किसी दूसरी महिला के बारे में सोच रहे हैं

कभी-कभी आपको अपने पति की कुछ आदतें अजीब सी लगती हैं, खासकर जब वह आपको किसी बात के लिए रोक-टोक या अच्छे-बुरे की सलाह देते हैं। क्योंकि, यह आदतें किसी और ही बात का इशारा करती है। इसलिए निचे कुछ ऐसी ही बातें बताई जा रही हैं जिसको ध्यान में रख कर आप अपने पति पर नजर रख सकती हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं-

दूसरे औरत से तुलना करना

यदि वह आपकी तुलना किसी और की पत्नी या लड़की से करे तब आपको समझना चाहिए कि वह उसे पसंद करता है। इन महिलाओं में कोई भी हो सकता है, जैसे कि फिल्म अभिनेत्री, गायिका, प्रसिद्ध महिला, म्युचअल फ्रेंड, ऑफिस में काम करने वाले कुलीग या फिर अन्य महिलाएं भी हो सकती हैं।

जब वह आपको कपड़े बदलने के लिए कहे

आपके हसबैंड यह चाहते हैं कि आप वैसी महिला बनें जो वह सोचते हैं, इसलिए वह आपसे कपड़े बदलने और मेकअप करने की बात कहते हैं।

जब वह रास्ते में दूसरी लड़कियों को देखे

आमतौर पर राह चलते किसी सुंदर या स्मार्ट लड़कियों पर नजर पड़ जाए तब एक-दूसरे की अनजाने में नजर मिल जाती है। लेकिन, जब आपके पति जान-बूझ कर और बार-बार दूसरी महिला को देखे तब वह आपके साथ चीटिंग कर रहा है।

जब उसे पता हो कि आप उसे कंट्रोल नहीं कर सकती हैं

हालाँकि, उसे पता होता है कि वह आपकी एक भी बात को नहीं मानेगा और न ही आप उसे कंट्रोल कर सकती हैं। जबकि सच तो यह है कि एक अच्छे रिलेशनशिप में कोई किसी का बॉस नहीं होता है, और लोग एक-दूसरे की बातों का रिस्पेक्ट करते हैं।

जब वह सोशल मीडिया पर बहुत ही लड़कियों को फॉलो करता हो

आपने बहुत बार नोटिस किया होगा कि वह सोशल मीडिया पर बहुत सी सुंदर या मॉडल महिलाओं को फॉलो करता हो, और साथ ही आपको उससे तुलना करता हो।

जब आपसे अधिक दोस्त उसके हों

अक्सर आपने देखा होगा कि ऐसे लोग अपनी बीबी को ज्यादा चीट करते हैं, जिनके दोस्त अधिक हों। कुछ तो ऐसे होते हैं जो आपकी दोस्त को भी अपनी और अट्रैक्ट करते हैं।

जब वह आजादी की बात करे

कुछ हसबैंड ऐसे होते हैं जो बात-बात में अपनी आजादी की बात करते हैं, खासकर शादी से पहले की। तब आपको समझना चाहिए कि दाल में कुछ काला है।  

इस कद की महिलाएं लगती हैं पुरुषों को अट्रेक्टिव

एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पुरुषों को छोटे कद की महिलाएं आकर्षक लगती हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास की रिपोर्ट के अनुसार अपने बराबर या खुद से ज्यादा कद वाली लड़कियों के मुकाबले पुरुष उन महिलाओं के साथ ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करते हैं। जिनका कद उनसे काफी कम होता है।
सीने तक पहुंचना
देखा जाता है कि छोटे कद की महिलाएं किसी भी पुरुष के सीने तक ही पहुंच पाती हैं। ऐसे में उन्हें गले लगाते समय आराम महसूस होता है।
तेज होता है दिमाग
ब्रूनेल यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी लड़कियों का दिमाग लंबी लड़कियों के मुकाबले तेज होता है।
रोमांटिक नेचर की होती हैं
रिपोर्ट का मानना है कि छोटे कद की महिलाएं पार्टनर को ज्यादा खुश रखती हैं।
ख्याल रखने में आगे
माना गया है कि रोमांटिक नेचर के साथ-साथ छोटे कद वाली महिलाएं पुरुषों की ज्यादा केयर करने वाली भी होती हैं।

लड़कियों को क्यों पसंद आते हैं लंबी हाइट के लड़के

रिलेशनशिप : लड़कियां हमेशा ऐसे पार्टनर को पसंद करती हैं जिनकी हाईट लंबी और शरीर गठीला हो। ऊंचे कद वाले लड़के ही लड़कियों की पहली पसंद होते हैं। ऐसे ब्वायफ्रैंड देखने मे तो आकर्षित लगते ही हैं, लड़कियां भी उनके साथ सुरक्षित महसूस करती हैं। इसके अलावा और भी कई कारणों से लड़कियों को लंबे कद वाले पार्टनर्स पसंद आते हैं।
1. हग करना
लड़कियों का मानना है कि लंबे कद के लड़कों से हग करने में कमाल की फिलिंग आती है और वह उनकी लंबी बाजुओं में आराम से फिट हो जाएंगी। इसके अलावा उनकी बाजुओं में लड़की खुद को सभी और से कवर महसूस करती हैं।
2. घर के काम
लंबे कद के पार्टनर से घर के ऐसे काम करवा सकते हैं जिन्हें लड़कियां करने में असमर्थ होती हैं। उनसे घर के बल्ब और पर्दे बदलवा सकते हैं। इसके अलावा लड़कियां अपने पार्टनर की शर्ट को शार्ट ड्रैस के रूप में भी पहन सकती हैं।
3. हाई हील
लड़कियों को ऊंची एड़ी के जूते पहनने का बहुत शौंक होता है। इससे उनकी पर्सनैलिटी निखर जाती है। इसके लिए भी वह लंबे कद के पार्टनर को ही पसंद करती हैं।
4. सुरक्षा की भावना
ऊंचे कद के पार्टनर के साथ लड़कियां अपने आप को हमेशा सुरक्षित महसूस करती हैं। जब लड़की लंबी हाइट के ब्वायफ्रैंड के साथ कहीं बाहर जाती हैं तो उन्हें एक बॉडीगार्ड का एहसास होता है।

तो इस कारण से लड़कियां ज्यादा बात करना पसंद करती हैं

लड़कियों अक्सर ज्यादा बातें करती है। आपने कई बार लोगों के मुंह से यह सुना होगा कि लड़कियां ज्यादा गॉसिप करती हैं या लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा बातूनी होती हैं।
महिलाएं किसी भी विवादास्पद मुद्दे या किसी सोशल सिचूएशन को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलाती हैं। यही नहीं रिपोर्ट कहती है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं 19 गुना ज्यादा बात करती हैं। महिलाओं के मस्तिष्क में 'फॉक्सपी2' नाम का लैंग्वेज प्रोटीन 30 फीसदी ज्यादा होता है।
यही वजह है कि बचपन में लड़कियां जहां 20 महीने में ही बोलना शुरू कर देती हैं, वहीं लड़के बोलने में वक्त लगाते हैं। शोधकर्ताओं का यह भी दावा है कि 20 महीने की बच्ची का शब्द ज्ञान इस उम्र के लड़कों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा होता है।

अंगूरी भाभी के आरोपों पर गोरी मेम का जवाब, कहा...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'एंड चैनल' के प्रसिद्ध शो 'भाबी जी घर पर हैं' की पुरानी अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे ने हाल ही में शो की प्रोड्यूसर के पति संजय कोहली खिलाफ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में जो यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है, उस पर शो में गोरी मेम का किरदार निभा रही सौम्या टंडन ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दरअसल सौम्या ने एक बयान में कहा है कि 'मैं वर्कप्लेस या किसी भी जगह औरतों के साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के बिल्कुल खिलाफ हूं। लेकिन इस बारे में मेरी और शिल्पा की कभी कोई बात नहीं हुई।
प्रोड्यूसर के साथ मेरा इंटरेक्शन बहुत ही प्रोफेशनल रहा है। मैंने ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं किया है। मैं शिल्पा के केस पर कुछ कमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।'
बता दें कि शिल्पा शिंदे शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाती थी लेकिन किसी वजह से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। अब उन्होंने मुंबई के वालिव पुलिस स्टेशन में प्रोड्यूसर बेनिफर के पति संजय कोहली के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया है कि संजय उन्हें गलत तरीके से छूते थे।

जानिए एक महिला आखिर पुरुषो से क्या चाहती हैं...

आज हम बात करने वाले हैं की आखिर एक महिला की पुरुषो से क्या ख्वाहिश होती हैं और महिलाओ की नजर में एक आदर्श पुरुष कैसा होना चाहिए | अगर आज के ज़माने के बात करे तो अधिकतर पुरुषो की प्राथमिकता महिलाओ से फिजिकल रिलेशनशिप बनाने की होती हैं लेकिन क्या अपने कभी सोचा हैं की महिलाओ कि प्राथमिकता क्या होती हैं| फिजिकल रिलेशन बनाने से पहले महिला आखिर क्या चाहती हैं पुरुषो से, यदि आपको इस बारे में नहीं पता या आपने पहले कभी सोचा नही तो, फिक्र मत कीजिये, क्योंकि आज हम आपको अवगत कराएँगे महिलाओ की उन अपेक्षाओ से जो वो एक पुरुष से चाहती हैं |
1.शब्दो पर निरंतरता रखे
एक ओर तो आप महिला से ये कहते हो की "मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ", वही दूसरी और यदि आप गुस्से में होते हो तो महिलाओ को अपशब्द बोलते हो, आपका यही व्यवहार महिलाओ में असुरक्षा पैदा करता हैं | यदि आप महिलाओ को सुरक्षित महसूस कराना चाहते हो तो भले ही आप दुखी ही क्यों न हो महिलाओ के सामने अपशब्दो का प्रयोग ना करे |

2.अच्छे से सुने
यदि आप एक महिला का दिल जितना चाहते हो तो महिलाये जब भी आप से बाते करे उन्हें ध्यान से सुने और कभी भी उनकी बातो को अनसुना ना करे | यदि आप उनकी बातो को ध्यान पूर्वक नहीं सुनेंगे तो वे आपके प्रति असुरक्षा का भाव महसूस करेंगी, जो की आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं होगा|

3.अपने स्वयं के चाल चलन का ध्यान रखे
आपके शब्द तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ही, लेकिन क्या हो अगर आपके शब्द आपके चाल चलन से मेल ही ना खाये| विश्वास, सुरक्षा का आधार हैं| यदि आप अपने साथी से कोई भी बात छुपाते हैं तो ये आपके रिश्ते में असुरक्षा पैदा करता हैं | आपको अपने साथी से किसी भी प्रकार की बात को छुपाना नही चाहिए चाहे वो ईमेल हो, चैट हो, या कोई सन्देश हो | यदि आपने आपके साथी को कोई समय दिया हो तो सही समय पर पहुँच जाये|

4.कमिटमेंट्स का ध्यान रखे
अगर आप एक महिला को भावनात्मक सुरक्षा देना चाहते हो तो कभी भी अपनी कमिटमेंट्स से पीछे ना हठे क्योंकि अगर आप आपने किये हुए वादे से पीछे हटते हैं तो ये रिश्तो में अविश्वास पैदा करता हैं जिस वजह से ये आपके भविष्य पर भी बुरा असर दाल सकता हैं इसलिए कभी भी आपने किये वदो से पीछे ना हठे|

यदि आपको हिंदी में पड़ना अच्छा लगता हैं, तो फॉलो("Follow") जरूर करे धन्यवाद्

लड़कियां कभी नहीं बर्दाश्त करती लड़कों की यह बातें

हर रिश्ता प्यार से शुरू होता है लेकिन उस रिश्ते को उसी रूप में बनाए रखने के लिए जरूरी है कि दोनों ओर से प्रयास होते रहें। रिश्ते बिखरने का प्रमुख कारण यही है की हम किसी रिश्ते में एक दूसरे को समझने गलती करते है। जब दो लोग मिलते हैं तो दोनों के बीच कई बातों पर असहमति होती है और कई बार तो उन्हें एक-दूसरे के व्यवहार पर गुस्सा भी आता है। एक ओर जहां लड़कों को लड़कियों की कुछ आदते नापसंद होती हैं वहीं लड़कियों के लिए भी कुछ बातें बर्दाश्त के बाहर होती हैं। हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड को भी आपमें कुछ बातें पसंद न हो लेकिन वो आपको बता न पाती हो।
अगर आप में भी ये आदतें हैं तो आज से ही उन पर ध्यान देना शुरू कर दीजिए....
1. लड़कियों को यह बिल्कुल नहीं बर्दाश्त कि उनका बॉयफ्रेंड, उनकी किसी फ्रेंड पर ज्यादा ध्यान दे।
2. ज्यादातर लड़कियों को ये शिकायत होती है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड उनकी बात पर ध्यान नहीं देते हैं।
3. अपने बॉयफ्रेंड का सोशल मीडिया में अन्य लड़कियों से चैट करना और उनकी पिक्चर पर कमेंट करना।
4. अधिकतर लड़कियां को यह शिकायत रहती हैं कि उनका साथी उन पर ध्यान नहीं देता है और ज्यादातर वक़्त व्यस्त ही रहता है।
5. साथ में बहार जाने का प्रोग्राम बनाकर ठीक समय में प्रोग्राम कैंसल करना लड़कियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं।
6. ज्यादातर पुरुष अंतरंग संबंधों के तुरंत बाद सो जाते हैं, लड़कियों को लड़कों की ये आदत बहुत बुरी लगती है।
7. लड़कियां जब अच्छे से रेडी होकर अपने बॉयफ्रेंड के सामने आती हैं, तो ब्वॉयफ्रेंड उसकी तारीफ नहीं करता है। यह बात भी लड़कियों को बुरी लगती है।

बेबी को बेस नहीं आपकी ये 5 आदतें पसंद हैं

आदतें जो लड़कियों को पसंद हैं – बॉलीवुड गाने को अपना फेवरेट सॉन्ग बनाकर अगर आप भी अपने बेबी से ये कहना चाहते हैं कि उसे बेस पसंद है, तो ग़लत बात है.
आजकल की बेस नहीं जनाब, बल्कि आपकी ये आदतें जो लड़कियों को पसंद हैं.
आदतें जो लड़कियों को पसंद हैं –
1 – आकर्षक बातचीत का तरीक़ा
लड़कियों को वही लड़के अच्छे लगते हैं, जिनकी बात करने की स्टाइल बेहतरीन हो. अक्सर लड़कियों को वही लड़के अच्छे लगते हैं, जो बात करने में फॉरवर्ड हों और तहज़ीब वाले हो. अगर आपकी शक्ल अच्छी नहीं है, तो कम से कम बात करने की तरीक़ा सीख लीजिए. इससे आपकी बेबी इंप्रेस हो जाएगी.
2 – ईमानदार
लड़कियों को वही लड़के ज़्यादा अच्छे लगते हैं, जो रिलेशन में ईमानदार हों. एक-साथ कई लड़कियों को घुमाने वाले लड़के लड़कियों की पसंद नहीं होते. आप अगर चाहते हैं कि आपकी बेबो आपसे प्यार करे, तो आप उसके साथ ईमानदारी बरतें.
3 – ज़िम्मेदार
लड़कियां चाहे जितनी भी ज़िम्मेदार क्यों न हों, वो चाहती हैं कि उनका पार्टनर भी ज़िम्मेदार हो. आमतौर पर लड़के अपनी ज़िम्मेदारी सिर्फ़ बेड तक ही निभाते हैं. ऐसे लड़कों को लड़कियां पसंद नहीं करतीं. अगर आप ज़िम्मेदार हैं, तो लड़की आपको पसंद करेगी.
4 – अच्छा स्वाभाव
लड़कियों पर शक करने वाला और बार-बार उनसे सफ़ाई मांगने वाला लड़का उन्हें पसंद नहीं होता. लड़कियां चाहती हैं कि उनका हमसफर अंडरस्टैंडिंग नेचर का हो. इतना समय नहीं होता कि बार-बार वो आपको सफ़ाई देते नहीं बैठेगी.
5 – आशिक मिज़ाज
हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर उसे बेइंतहां प्यार करे. वो जब उसके साथ हो, तो उसे स्पेशल फील करवाए. सिर्फ़ कमरे के अंदर नहीं, बल्कि बाहर भी उनके साथ जाते समय उनका ख़्याल रखें और उन्हें प्यार करें. आपकी ये आदत उन्हें बहुत पसंद आएगी.
लड़कियां लड़कों से ज़्यादा संजीदा होती हैं. उन्हें हर चीज़ का ख़्याल होता है. आप अगर उन्हें चीट करने के हिसाब से रिश्ता रखेंगे, तो हो सकता है कि कुछ समय के लिए आपके साथ वो उसी तरह से पेश आएं, लेकिन आपकी असलियत जानकर वो आगे से बिल्कुल ऐसा व्यवहार नहीं करेंगी. लड़कियां अपनी पसंद के मामले में भी बहुत पर्टीकुलर होती हैं.
ये है वो आदतें जो लड़कियों को पसंद हैं – लड़कियों को हर लड़का अच्छा नहीं लगता, उन्हें वही पसंद आता हो, जिसकी आदतें उनके पसंद के अनुसार होती हैं. तो अगली बार से लड़की पटाने के लिए अंग्रेज़ी गाने गाने और अंग्रेज़ी पिक्चर के डायलॉग बोलने की ग़लती न करते हुए अपनी आदतों को उनकी पसंद के अनुसार बनाइए और उनके मिस्टर परफेक्ट बन जाइए.

EXCLUSIVE: कमरा बंद करके हर दिन ये काम करती है सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी को डांस का कितना शौक है। एक मुलाकात में सोनाक्षी ने बताया कि मुझे डांस का इतना शौक है कि मैं कमरा बंद करके कई घंटों तक माधुरी के गानों पर डांस करती हूं। मैं भी बाकी लोगों की तरह माधुरी जी की फैन हूं और उनका डांस देखना मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद है। मैं तो कई बार उन्हें कह भी चुकी हूं कि यदि मुझे कभी उनके साथ डांस करने का मौका मिला तो मैं उसे छोडूंगी नहीं।
मैंने कभी किसी से कहा नहीं है कि मुझे डांस का बहुत शौक है। अब मैं अपने इस शौक को अपना हुनर बना रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस को यह जरूर पसंद आएगा। आपको बता दें कि सोनाक्षी इन दिनों डांस रियलिटी शो में जज बनी हुई हैं। उनका कहना है कि वहां पर मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं लोगों को डांस करता हुआ देखती हूं। मुझे लगता है कि डांस एक ऐसी चीज है जो हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है। सोनाक्षी के साथ नच बलिए में मोहित सूरी और मशहूर कोरियाग्राफर टैरेंस भी जज कर रहे हैं। इनके बारे में उनका कहना है कि हम तीनों ही डांस करने वाले प्रतियोगियों पर नजर रखने वाले हैं। हम उनके बीच की कैमेस्ट्री पर भी उन्हें नंबर देने वाले हैं। इस सवाल पर कि क्या आपको लगता है कि इस शो में जो भी जोड़ियां आती हैं, उनका प्यार सच्चा होता है, क्योंकि अक्सर कई सेलीब्रिटी इस शो में आने के लिए प्यार का झूठा दिखावा करते हैं और फिर शो के बाद वह अलग हो जाते हैं ? सोनाक्षी ने जवाब दिया कि मुझे यह बात नहीं पता थी और न ही किसी ने मुझे बताया। हां, जब मुझे नच बलिए का ऑफर आया तो मैंने सभी जोड़ियों के बारे में बात की और उससे मुझे यही लग रहा है कि इस बार जो भी जोड़ियां हैं वह इस शो के लिए साथ नहीं आईं बल्कि वह सभी एक-दूसरे के साथ सालों से रह रहे हैं। इसमें कई तो शादी-शुदा हैं और फिर जहां तक रही अलग होने की बात तो मुझे लगता है कि कोई भी कपल अपनी मर्जी से साथ रहता है और अपनी मर्जी से ही अलग होता है। बॉलीवुड में इन दिनों चल रहे भाई-भतीजावाद के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उन दोनों के बीच की बात है और दूसरे लोगों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन जहां तक नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद का मामला है तो बॉलीवुड में हमेशा से लोगों ने बिना किसी सहारे या फिर भाई-भतीजावाद के अपनी जगह बनाई है। जिसमें मेरे पापा और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों के नाम शामिल हैं।

इस ख़बर को पढ़कर, आप लड़कियों के दिल जीतने में माहिर हो जायेंगे !

नई दिल्ली। आज के समय में हर लड़का चाहता है कि, उसकी एक खूबसूरत गर्लफ्रैंड हो ताकि वह अपनी हर बातें उसे बता सके, जो वह अपने दोस्‍तों से नही बता सकता है। वहीं, जिनकी गर्लफ्रैंड होती हैं वो भी दिल जीतने के लिये सबकुछ करते हैं जिससे उनका प्‍यार और गहरा हो जाये। इसीलिये हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिससे आपकी गर्लफ्रेंड आपसे जरुर खुश होगी। जानिए...



उसकी बातों को सुनें
वर्तमान समय में हल लड़की चाहती है कि, उसका हमसफर उसकी सभी बाते ध्‍यान से सुने। वैसे आधी से ज्यादातर लड़कियों की यह समस्या होती है कि, अगर वह कुछ बोल रही है तो सामने वाला ठीक ढंग से ध्यान दे। नहीं तो उसका रुठना तो पक्का है। वह चाहती है कि, कोई भी समस्या हो चाहे खुशी हो या फिर दुखी हो इस समय पार्टनर उसका साथ दे। इसलिए अगर उसे खुश रखना चाहते है तो उसकी हर बात को ध्यान दें।



पसंद का हमेशा रखें ख्याल
इस बात का जरूर ध्यान रखें कि, कभी भी अपनी पसंद अपनी गर्लफेंड पर न डालें। उसकी पसंद का भी ध्यान रखें। उसे खाने में क्या पसंद है, कौन सी जगह पसंद आदि साथ ही उसका हाथ थोड़ी देर के लिए जरुर थामें। साथ ही प्यार से उसका माथा चूमें। इससे उसको अच्छा लगेगा।



हर छोटी से छोटी बात सुनें
अपनी महिला साथी को हमेशा इस बात एहसास दिलातें रहना चाहिए कि, आप उसकी बहुत ख्‍याल और प्‍यार करते हैं। साथ ही उसकी हर बात को सुनें और उसे गले लगाकर इस बात का एहसास दिलाए कि, आप उसके साथ है।



ख़ास मौके पर उसे उपहार दें
बता दें कि, आप गर्लफेंड को हमेशा कोर्ई न कोई सरप्राइज देते रहे। साथ ही उसको मैसेज करे कि, आपको उसको बहुत ही मिस कर रहे है। साथ ही कभी उसे फूल तो कभी कोई गिफ्ट दे। जिससे उसको महसूस हो कि आप उससे बहुत प्यार करते है।

कैसे लड़कियों को आकर्षित करे

1
धीरे चलो। प्रलोभन सभी समय के बारे में है क्या एक व्यक्ति को एक और व्यक्ति चाहता है की एक हिस्सा प्रत्याशा है। जब आप किसी औरत से मिलते हैं, तो आप धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं उससे बात करने के लिए थोड़ी देर रुको और उससे बात करना शुरू करें, जितना कि आप बात करते हैं। तुरंत अपने इरादों को प्रकट न करें क्योंकि यह बंद रखा जा सकता है।

2
अच्छा कपड़ा पहनना। अगर आप चाहें कि एक औरत आपको नोटिस करे, तो आपको अपना सबसे अच्छा पोशाक करना होगा ड्रेस अप करने पर कार्य करें यदि आप किसी को देखने की उम्मीद करते हैं, जिसे आप किसी बार, पार्टी या अन्य कार्यक्रम में आकर्षित कर रहे हैं।
अच्छा, चापलूसी कपड़े चुनें यदि आप चिंतित हैं कि आपका वर्तमान अलमारी बहुत कम है, तो डिपार्टमेंट स्टोर पर जाएं। आप एक ऐसी कंपनी का चयन करने के लिए बिक्री सलाहकार से पूछ सकते हैं जो आपके शरीर के लिए चापलूसी है।

3
उसे सुने। जब आप किसी महिला से संपर्क करते हैं, तो सुनने की कोशिश करो लोग उन लोगों के लिए आकर्षित होते हैं, जो उन्हें रुचि रखते हैं। अपनी उपलब्धियों के बारे में घमंड और अपनी सारी कहानियों को बताने के बजाय, इसके बजाय सुनने की कोशिश करें।

4
इश्कबाज करने के लिए शरीर की भाषा का उपयोग करें। प्रत्यक्ष और आश्वस्त शरीर भाषा आपकी रुचि को संकेत कर सकती है। एक महिला को दिखाने के लिए cues का उपयोग करें, जिसे आप उसे आकर्षित कर रहे हैं और शारीरिक प्राप्त करने में रुचि रखते हैं।

5
एक उचित पिक-अप लाइन को आज़माएं पिक-अप लाइनों में एक बुरा रैप है हालांकि, यदि आप पिक-अप लाइन का चयन करते हैं जो अतिवरूप या बेजान नहीं है, तो यह वास्तव में आपके आकर्षण को उजागर कर सकती है और एक महिला को दिलचस्पी ले सकती है।

पहली मुलाकात में लड़के रखे इन 10 बातों का ध्यान।

ये सही है कि युवतियां ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहली मुलाकात को लेकर अपने सजने-संवरने और व्यवहार के बारे में ज्यादा सोचती हों, बल्कि युवक भी इस बात को लेकर उतने ही तनाव में रहते हैं कि पहली मुलाकात न केवल यादगार रहे, बल्कि प्रभावशाली भी रहे, ताकि उनके व्यक्तित्व का जादू उस पर चल पाए । इसके लिए युवकों को भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, जो स्टाइल बरकरार रखने से भी ज्यादा जरूरी है ।
लड़के रखे इन 10 बातों का ध्यान -
1. आपके परिधान साफ-सुथरे हों । साथ ही ऐसे परिधान पहनें जो आप पर फिट बैठते हों और बहुत ढीले-ढाले । फुटवियर पर भी पूरा ध्यान दें, कहते भी हैं कि लड़कियां या तो सबसे पहले चेहरे पर नजर डालती हैं या फिर शूज पर ।
2. लड़कियां हमेशा ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं, जो महिलाओं का सम्मान करते हों, विवेकशील और व्यवहार कुशल हों । इसलिए अपने भीतर ये गुण जरूर पैदा करें ।
3. व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें । इसके अलावा आप का हेयर कट चेहरे के अनुरूप होना चाहिए । साथ ही आप भीनी महक वाला परफ्यूम भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह भीनी भीनी खुशबू हर किसी का मन मोह लेती है ।
4. हो सकता है कि आपको खेलकूद से बेहद लगाव हो, परंतु यह जरूरी तो नहीं है कि आपकी दोस्त की भी खेलकूद में ही दिलचस्पी हो । इसलिए अपने खेलकूद संबंधी ज्ञान को ज्यादा डिस्कस न करें ।
5. यदि मिलने के लिए समय निर्धारित किया है, तो समय पर पहुंचने का प्रयास करें, ताकि आपकी दोस्त को इंतजार न करना पड़े ।
6. यदि आप किसी रेस्तरां में मिल रहे हैं तो कुछ भी ऑर्डर करने से पहले उस की रुचि और पसंद जरूर जान लें, इसके बाद ही कुछ ऑर्डर करें ।
7. मुलाकात के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उसे आपके साथ असहजता न महसूस हो । उसे इस बात का अहसास दिलाते रहें कि वह आपके साथ बेहद सुरक्षित है ।
8. वक्ता तो हर कोई बनना चाहता है, परंतु अच्छा श्रोता बनना बहुत मुश्किल होता है। इस लिए जब उन से मिलें तो श्रोता बनने की पूरी कोशिश करें ।
9. हर लड़की की चाहत होती है कि उसका साथी उसका पूरा सम्मान करे । इसलिए बातचीत के दौरान अच्छी और सम्मानजनक भाषा का ही प्रयोग करें ।
10. पार्किंग वाला या रेस्तरां का वेटर, किसी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह आपकी सारी इमेज खराब कर सकता है ।

लव मीटर : ब्रेकअप से बचना है तो इन चार शब्दों से हमेशा करें परहेज़

प्यार रिश्ता बड़ा ही कमज़ोर होता है किसी मोती की माला के जैसा . जिसको बड़ी ही संजीदगी के साथ रखना पड़ा है अगर जिस पर थोड़ा ज़ोर डाल दिया जाये तो मोती की माला के जैसे टूटकर बिखर जाता है और फिर कितनी भी मशक्कत कर लो कभी नहीं जुड़ता उसमें आखिर में गांठ पड़ ही जाती है . हर रिश्ते की बुनियाद प्यार में टिकी होती है.जिसे निभाने के लिए हर चीज काफी सोच-समझकर बोलना पड़ता है. क्‍योंकि एक भी गलत शब्‍द रिश्‍ते में खटास डाल सकता है.

अगर आप भी किसी से सच्चे दिल से प्यार  करते है और नहीं चाहते है कि आपके रिश्ते में कभी कोई खटास आएं, तो कभी भी इन 4 शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नहीं तो आपका अच्छा खासा रिश्ते बेकार हो सकता है. इसलिए भूलकर भी इन शब्दों का इस्तेमाल न करें.

Should
रिश्ते में कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है। प्यार-प्यार होता है. इसलिए कभी भी अपने पार्टनर पर हावी न हो.अगर आपके पार्टनर का कुछ काम करने का मन न हो, तो उस पर फोर्स न डाले।  जैसे कि तुमको ही करना है...जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें. इससे आपके रिश्ते में खटास आएगी। इसलिए इस शब्द के बदले आप 'अगर तुम यह काम करोगी तो मुझे अच्‍छा लगेगा. बोल सकते है. जिसमें सादगी के साथ-साथ प्यार भी छिपा हुआ है। जिससे कि आपके रिश्ते में कभी खटास नहीं पड़ेगी.

You
इस शब्द का तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इससे रिश्ते पूरी तरह से खत्म हो जाते है.जैसे कि आपने कहा कि ये काम तुमने किया.. तुम्‍हारी वजह से ऐसा हुआ. इसलिए जितना हो सके तुम, तुम्हारी जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें. अगर आप हमेशा इसी तरह की बात करते हैं तो इससे आपके पार्टनर के मन में आपके लिए नफरत ज्यादा पनपेगी.

Must
अपने पार्टनर को कभी भी किसी भी बात के लिए आर्डर न दे. इससे  उसको लगेगा कि वह उसका प्यार नहीं बल्कि उसका नौकर है. हर किसी के पार्टनर को यह बात पसंद नहीं आती है.इसलिए कभी भी किसी बात को गुस्सा या आर्डर का इस्तेमाल न करें. इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है.

Expection
कभी भी अपने पार्टनर से ये बात नहीं करनी चाहिए कि आपको उससे कोई उम्मीद थी. उसमें वह खरा नहीं खतरा. इससे उसका मनोबल गिरता है. जिससे होने वाला काम भी ठीक ढंग से नहीं हो पाता है. साथ ही उसके रिश्ते में भी खटास आ जाती है.अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आप उससे ब्लैम करने के बजाय उससे जानने की कोशिश करें कि आखिर क्या हुआ.

यूट्यूब पर नहीं मिलेंगे अब इन बड़ी कंपनियों के विज्ञापन

नई दिल्ली। दुनिया की कई बड़ी कंपनियां गूगल की वीडियो सर्विस यूट्यूब से अपने विज्ञापनों को हटाने काम कर रही है। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि बड़े विज्ञापन देने वाली कंपनियों को आपत्तिजनक सामग्री वाले वीडियो के साथ मार्केटिंग विज्ञापनों को दिखाने के लिए उन्हें गूगल पर संदेह है। यूट्यूब से अपने विज्ञापन हटाने वाली इन कंपनियों में पेप्सिको, वॉलमार्ट स्टोर्स और स्टारबक्स शामिल है।
इन कंपनियों ने भी हटाए विज्ञापन
आपको बता दें कि एटीएंडटी, वेरिजोन, जॉनसन एंड जॉनसन, फॉक्सवैगन समेत अन्य कंपनियां यूट्यूब से अपने विज्ञापन वापस ले चुकी है। गौरतलब है कि इन ब्रैंड्स की छवि खराब करने के लिए गूगल ने माफी भी मांगी थी साथ ही आपत्तिजनक वीडियो के साथ उनके विज्ञापन ना दिखाने के लिए कदम उठाने के बारे में भी कहा था। हालांकि इसके बावजूद यूट्यूब से कंपनियों द्वारा विज्ञापन हटाने का सिलसिला जारी है। यूट्यूब वीडियो में विज्ञापन डालने के लिए गूगल ऑटोमेटेड प्रोग्राम का यूज करता है।
हर मिनट 400 घंटे के वीडियो
आपको बता दें कि यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो वेबसाइट जिस पर हर मिनट करीब 400 घंटे के वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। अब गूगल ने वीडियो की समीक्षा करने के लिए और अधिक लोगों को काम पर रखने समेत कम्प्यूटर द्वारा खराब वीडियो का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावशाली प्रोग्राम विकसित करने के लिए कहा है। हालांकि ऐड देने वाली कंपनियों का कहना है कि जब तक उन्हें भरोसा नहीं हो जाता कि स्थिति गूगल के नियंत्रण में है तब तक वे यूट्यूब पर विज्ञापन नहीं देंगे।
यूट्यूब को होगा नुकसान
वालमार्ट की ओर से कहा गया है कि गूगल की तरफ से यूट्यूब पर उनके​ विज्ञापन को सामग्री के जोड़ा जा रहा है वह घटिया है और कंपनी के मूल्यों के खिलाफ है। वहीं, वालमार्ट, पेप्सिको और कई अन्य कंपनियों का भी कहना है कि वो यूट्यूब पर विज्ञापन देना बंद करने के अलावा उन वेबसाइट्स पर भी विज्ञापन नहीं देंगी जिन पर गूगल विज्ञापन देता है। ऐसे में यदि गूगल विज्ञापनदाताओं को वापस नहीं ला पाता तो उसे राजस्व में अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।

टीआरपी में ‘नागिन 2’ के फुंकार के आगे सब ढेर, जानिए टॉप 5 पर कौन कौन

मुंबई। हर हफ्ते दर्शक इस इंतजार में रहते हैं कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन इंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है?
पिछले हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ चुकी है तो आइए नजर डालते हैं पूरी टीआरपी चार्ट पर जिसके तहत यह पता चल जाएगा कि किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका और किसे दर्शकोें ने इस हफ्ते बेहद पसंद कर बना दिया है नंबर वन शो।
‘नागिन 2’ ने नंबर वन पर बनाई जगह
पिछले हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में सीरियल ‘नागिन 2’ खिसक कर दूसरे पायदान पर पहुंच गया था, लेकिन इस हफ्ते ‘नागिन 2’ की टीआरपी चार्ट पर बादशाहत कायम है। इस सीरियल के सामने सभी टीवी सीरियल्स फीके पड़ रहे हैं। इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग में कलर्स का शो ‘नागिन 2’ 12171 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज रहा।
चमका ‘कुमकुम भाग्य’ का भाग्य
टीआरपी लिस्ट में जी टीवी पर दिखाए जाने वाला सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ 12061 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गया।
‘ये रिश्ता...’ को लगा झटका
स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 10941 अंकों के साथ टीआरपी लिस्ट में खिसक कर तीसरे पायदान पर चला गया। बता दें कि पिछले हफ्ते यह सीरियल पहले पायदान पर था।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
चौथे नंबर पर कायम टीआरपी लीस्ट में सब टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 9562 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। ‘साथ निभाना साथिया’ ने टॉप 5 में बनाई जगह इस हफ्ते स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला शो ‘साथ निभाना साथिया’ ने 9017 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर अपनी जगह बनाई है।