Friday 17 March 2017

शाओमी इस दिन चार शानदार स्मार्टफोन करेगा लॉन्च

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 20 मार्च को नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है। जिसके लिए शाओमी इंडिया ने मीडिया को इनवाइट किया है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि शाओमी इस दिन चार शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जिसमे शाओमी रेडमी 4 और शाओमी रेडमी 4 प्राइम, रेडमी 4एक्स और शाओमी रेडमी 4ए को लॉन्च करने की उम्मीद है। तो आइये जानते हैं इस शानदार स्मार्टफोन में क्या फीचर हो सकती है।
दरअसल ये चारों स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लांच किया गया था। जिसमे रेडमी 4 की कीमत 699 चीनी युआन यानि भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 6,900 रुपये और रेडमी 4 प्राइम की कीमत 899 चीनी युआन यानि लगभग 8,900 रुपये वहीं, रेडमी 4ए की 499 चीनी युआन (करीब 4,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। बता दे की फ़िलहाल इसे दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमे एक 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और दूसरा 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। भारत में होने वाले इस इवेंट का संचालन शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन और प्रोडक्ट प्रमुख जय मनी द्वारा किया जाएगा। इनवाइट में इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी द्वारा चार स्मार्टफोन लॉन्च किया जाना तय माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment