Tuesday, 7 March 2017

आंगन के पार द्वार खुले / अज्ञेय

 आंगन के पार
द्वार खुले
द्वार के पार आंगन
भवन के ओर-छोर
सभी मिले--
उन्हीं में कहीं खो गया भवन:
कौन द्वारी
कौन आगारी, न जाने,
पर द्वार के प्रतिहारी को
भीतर के देवता ने
किया बार-बार पा-लागन।

~ आंगन के पार द्वार खुले / अज्ञेय

No comments:

Post a Comment