Saturday, 11 March 2017

सोन-मछली / अज्ञेय

हम निहारते
रूप काँच के पीछे
हाँप रही है, मछली ।

रूप तृषा भी
(और काँच के पीछे)
हे जिजीविषा ।

क्योतो, 10 सितम्बर, 1957

~ सोन-मछली / अज्ञेय

No comments:

Post a Comment