Saturday, 11 March 2017

चक्रान्त शिला – 8 / अज्ञेय

जितनी स्फीति इयत्ता मेरी झलकती है
उतना ही मैं प्रेत हूँ।
जितना रूपाकार-सारमय दीख रहा हूँ
रेत हूँ। फोड़-फोड़ कर जितने को तेरी प्रतिमा

मेरे अनजाने, अनपहचाने अपने ही मनमाने
अंकुर उपजाती है-बस, उतना मैं खेत हूँ।

~ चक्रान्त शिला – 8 / अज्ञेय

No comments:

Post a Comment