Tuesday, 7 March 2017

नाता-रिश्ता-5 / अज्ञेय

 उस राख का पाथेय लेकर मैं चलता हूँ
उस मौन की भाषा में मैं गाता हूँ:
उस अलक्षित, अपरिमेय निमिष में
मैं तुम्हारे पास जाता हूँ, पर
मैं, जो होने में ही अपने को छलता हूँ--
यों अपने अनस्तित्व में तुम्हें पाता हूँ।

~ नाता-रिश्ता-5 / अज्ञेय

No comments:

Post a Comment