Tuesday, 7 March 2017

घर-1 / अज्ञेय

मेरा घर
दो दरवाज़ों को जोड़ता एक घेरा है
मेरा घर
दो दरवाज़ों के बीच है
उसमें किधर से भी झाँको
तुम दरवाज़े से बाहर देख रहे होगे
तुम्हें पार का दृश्य दीख जाएगा
घर नहीं दीखेगा

~ घर-1 / अज्ञेय

No comments:

Post a Comment