सुख मिला:
उसे हम कह न सके।
दुख हुआ:
उसे हम सह न सके।
संस्पर्श बृहत का उतरा सुरसरि-सा:
हम बह न सके ।
यों बीत गया सब: हम मरे नहीं, पर हाय! कदाचित
जीवित भी हम रह न सके।
जेनेवा, 12 सितम्बर, 1955
~ योगफल / अज्ञेय
उसे हम कह न सके।
दुख हुआ:
उसे हम सह न सके।
संस्पर्श बृहत का उतरा सुरसरि-सा:
हम बह न सके ।
यों बीत गया सब: हम मरे नहीं, पर हाय! कदाचित
जीवित भी हम रह न सके।
जेनेवा, 12 सितम्बर, 1955
~ योगफल / अज्ञेय
No comments:
Post a Comment