Monday, 6 March 2017

दो पीढियाँ / हरिवंशराय बच्चन

मुंशी जी तन्नाए
पर जब उनसे कहा गया,
ऎसा जुल्म और भी सह चुके हैं
तो चले गए दुम दबाए।

xxx

मुंशी जी के लड़के तन्नाए,
पर जब उनसे कहा गया,
ऎसा ज़ुल्म औरों पर भी हुआ है
तो वे और भी तन्नाए।

~ दो पीढियाँ / हरिवंशराय बच्चन

No comments:

Post a Comment