Sunday, 26 March 2017

EXCLUSIVE: कमरा बंद करके हर दिन ये काम करती है सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी को डांस का कितना शौक है। एक मुलाकात में सोनाक्षी ने बताया कि मुझे डांस का इतना शौक है कि मैं कमरा बंद करके कई घंटों तक माधुरी के गानों पर डांस करती हूं। मैं भी बाकी लोगों की तरह माधुरी जी की फैन हूं और उनका डांस देखना मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद है। मैं तो कई बार उन्हें कह भी चुकी हूं कि यदि मुझे कभी उनके साथ डांस करने का मौका मिला तो मैं उसे छोडूंगी नहीं।
मैंने कभी किसी से कहा नहीं है कि मुझे डांस का बहुत शौक है। अब मैं अपने इस शौक को अपना हुनर बना रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस को यह जरूर पसंद आएगा। आपको बता दें कि सोनाक्षी इन दिनों डांस रियलिटी शो में जज बनी हुई हैं। उनका कहना है कि वहां पर मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं लोगों को डांस करता हुआ देखती हूं। मुझे लगता है कि डांस एक ऐसी चीज है जो हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है। सोनाक्षी के साथ नच बलिए में मोहित सूरी और मशहूर कोरियाग्राफर टैरेंस भी जज कर रहे हैं। इनके बारे में उनका कहना है कि हम तीनों ही डांस करने वाले प्रतियोगियों पर नजर रखने वाले हैं। हम उनके बीच की कैमेस्ट्री पर भी उन्हें नंबर देने वाले हैं। इस सवाल पर कि क्या आपको लगता है कि इस शो में जो भी जोड़ियां आती हैं, उनका प्यार सच्चा होता है, क्योंकि अक्सर कई सेलीब्रिटी इस शो में आने के लिए प्यार का झूठा दिखावा करते हैं और फिर शो के बाद वह अलग हो जाते हैं ? सोनाक्षी ने जवाब दिया कि मुझे यह बात नहीं पता थी और न ही किसी ने मुझे बताया। हां, जब मुझे नच बलिए का ऑफर आया तो मैंने सभी जोड़ियों के बारे में बात की और उससे मुझे यही लग रहा है कि इस बार जो भी जोड़ियां हैं वह इस शो के लिए साथ नहीं आईं बल्कि वह सभी एक-दूसरे के साथ सालों से रह रहे हैं। इसमें कई तो शादी-शुदा हैं और फिर जहां तक रही अलग होने की बात तो मुझे लगता है कि कोई भी कपल अपनी मर्जी से साथ रहता है और अपनी मर्जी से ही अलग होता है। बॉलीवुड में इन दिनों चल रहे भाई-भतीजावाद के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उन दोनों के बीच की बात है और दूसरे लोगों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन जहां तक नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद का मामला है तो बॉलीवुड में हमेशा से लोगों ने बिना किसी सहारे या फिर भाई-भतीजावाद के अपनी जगह बनाई है। जिसमें मेरे पापा और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों के नाम शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment