Sunday, 26 March 2017

जानिए एक महिला आखिर पुरुषो से क्या चाहती हैं...

आज हम बात करने वाले हैं की आखिर एक महिला की पुरुषो से क्या ख्वाहिश होती हैं और महिलाओ की नजर में एक आदर्श पुरुष कैसा होना चाहिए | अगर आज के ज़माने के बात करे तो अधिकतर पुरुषो की प्राथमिकता महिलाओ से फिजिकल रिलेशनशिप बनाने की होती हैं लेकिन क्या अपने कभी सोचा हैं की महिलाओ कि प्राथमिकता क्या होती हैं| फिजिकल रिलेशन बनाने से पहले महिला आखिर क्या चाहती हैं पुरुषो से, यदि आपको इस बारे में नहीं पता या आपने पहले कभी सोचा नही तो, फिक्र मत कीजिये, क्योंकि आज हम आपको अवगत कराएँगे महिलाओ की उन अपेक्षाओ से जो वो एक पुरुष से चाहती हैं |
1.शब्दो पर निरंतरता रखे
एक ओर तो आप महिला से ये कहते हो की "मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ", वही दूसरी और यदि आप गुस्से में होते हो तो महिलाओ को अपशब्द बोलते हो, आपका यही व्यवहार महिलाओ में असुरक्षा पैदा करता हैं | यदि आप महिलाओ को सुरक्षित महसूस कराना चाहते हो तो भले ही आप दुखी ही क्यों न हो महिलाओ के सामने अपशब्दो का प्रयोग ना करे |

2.अच्छे से सुने
यदि आप एक महिला का दिल जितना चाहते हो तो महिलाये जब भी आप से बाते करे उन्हें ध्यान से सुने और कभी भी उनकी बातो को अनसुना ना करे | यदि आप उनकी बातो को ध्यान पूर्वक नहीं सुनेंगे तो वे आपके प्रति असुरक्षा का भाव महसूस करेंगी, जो की आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं होगा|

3.अपने स्वयं के चाल चलन का ध्यान रखे
आपके शब्द तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ही, लेकिन क्या हो अगर आपके शब्द आपके चाल चलन से मेल ही ना खाये| विश्वास, सुरक्षा का आधार हैं| यदि आप अपने साथी से कोई भी बात छुपाते हैं तो ये आपके रिश्ते में असुरक्षा पैदा करता हैं | आपको अपने साथी से किसी भी प्रकार की बात को छुपाना नही चाहिए चाहे वो ईमेल हो, चैट हो, या कोई सन्देश हो | यदि आपने आपके साथी को कोई समय दिया हो तो सही समय पर पहुँच जाये|

4.कमिटमेंट्स का ध्यान रखे
अगर आप एक महिला को भावनात्मक सुरक्षा देना चाहते हो तो कभी भी अपनी कमिटमेंट्स से पीछे ना हठे क्योंकि अगर आप आपने किये हुए वादे से पीछे हटते हैं तो ये रिश्तो में अविश्वास पैदा करता हैं जिस वजह से ये आपके भविष्य पर भी बुरा असर दाल सकता हैं इसलिए कभी भी आपने किये वदो से पीछे ना हठे|

यदि आपको हिंदी में पड़ना अच्छा लगता हैं, तो फॉलो("Follow") जरूर करे धन्यवाद्

No comments:

Post a Comment