Sunday, 26 March 2017

कैसे भुलाएं उसको जो किसी और को प्यार करता है?

क्या कभी आपने किसी ऐसी लड़की से प्यार किया है जो किसी और लड़के को प्यार करती है और आपको दोस्त मानकर आपसे उसके हर छोटे-बड़े राज शेयर करती रहती है? यकीन मानिये, बहुत बुरा लगता हैं जब आप जिसे चाहते हो वो किसी और के बारे में आपसे बातें करे। अब इतना तो तय है की वो आपसे नही किसी और से प्यार करती है। आज मैं आपका दोस्त आपके लिए ऐसी कुछ ख़ास टिप्स लेकर लाया हूँ जिनको मानकर आप अपने ब्रेकअप या फिर ऐसी रिलेशनशिप से बाहर आ सकते है जो अब किसी और की होने वाली है या फिर किसी और से प्यार करती है।

1. हार मत मानिये कोशिश करेंगे तो आपको भी कोई आपके विचारो वाला और आपको चाहने वाला मिल जायेगा।
2. गम भरे नगमे, गजलें या ऐसे कोई मंद गति का म्यूजिक न सुने जिससे की आपको उसकी याद आए।
3. अगर वो आपको सिर्फ दोस्त मानती है तो दिल को समझा लीजिये की वो सिर्फ आपकी दोस्त है इससे ज्यादा कुछ नही।
4. दुनिया बहुत बड़ी है और एक ख़ास आपके लिए भी बना होगा, जल्दी है आपका इन्तजार भी खत्म हो जाएगा।
5. घर पर अकेले न बैठे, दोस्तों के साथ बाहर घूमने जायें।
6. अकेले में बैठकर उसके लिए न आसूँ न बहाए, जो आपको कोई अहमियत न दे।
7. आप ये न सोचे की आप अच्छे नही है या सुंदर नही है, सही समय पर आपको आपका पार्टनर मिल जाएगा।
8. यदि वो आपके फेसबुक, व्हाटसएप्प आदि पर है तो उसे डिलीट कर दे, क्योकि बार-बार उसे और उसके बॉयफ्रेंड को देखकर आपका दिल दुखेगा।
9. अगर कभी उसकी याद आ जाये तो उसे भूलकर किसी और काम में खुद को व्यस्त कर ले।
10. अपने आप को हमेशा यही समझाते रहे की शायद वो आपके लायक ही नही थी, उससे भी अच्छा कोई आपका इन्तजार कर रही होगी।

No comments:

Post a Comment