Wednesday, 22 March 2017

अगर आप भी करते हैं किसी से प्यार, तो कभी ना करें ये काम

New Delhi : अगर आप किसी रिलेशनशिप में है तो पार्टनर को चाहना बुरी बात नहीं पर आपका प्यार इतना ज्यादा ना हो कि वो सामने वाले को बोझ की तरह लगने लगे, इसलिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
1- घबराना बंद करें
हमेशा इस बात को लेकर घबराने से कुछ नहीं होगा कि वो आपसे कहीं दूर ना चला जाए। खुद पर और अपने प्यार पर भरोसा रखें। उनके आनेजाने पर रोक टोक ना लगाएं या फिर फोन के माध्याम से उन्हें ट्रैक करने की कोशिश ना करें।
2- एक-दूसरे को स्पेस दें
एक दूसरे को पूरा स्पेस दें। रिश्तें में स्पेास का होना बहुत आवश्यक है। ये याद रखिए कि उसके जीवन में केवल आप ही नहीं हैं, और लोग भी हैं।

3- रिश्ता तोड़ने की बात ना करें
विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी भी रिलेशनशिप में सबसे कमजोर कड़ी होती है भरोसे का आभाव। अगर आप छोटी छोटी बातों पर दूर जाने की धमकी देंगे, तो यकीन मानिए एक दिन वो धमकी किसी काम की नहीं रहेगी।

4- उम्मीदें रखें कम
आपको ये समझना होगा कि उसकी अपनी जिंदगी है, काम है, आपकी हर उम्मीद पर वो खरा उतरे, ये जरूरी नहीं। इसलिए उम्मीदें कम रखें।

No comments:

Post a Comment