एलोवेरा के प्रयोग से होते है इतने सारे स्वास्थ्य लाभ
1. एलोवेरा का जूस पीने से कब्ज से राहत मिलती है.2. मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार व स्वस्थ्य होते हैं.
3. शरीर में शुगर का स्तर उचित रूप से बना रहता है.
4. बवासीर, डायबिटीज, गर्भाशय के रोग व पेट के विकारों को दूर करता है.
5. एलोवेरा जूस पीने से त्वचा की खराबी, मुहांसे, रूखी त्वचा, धूप से झुलसी त्वचा, झुर्रियां, चेहरे के दाग धब्बों, आखों के काले घेरों को दूर किया जा सकता है.
6. एलोवेरा जूस पीने से मच्छर काटने पर फैलने वाले इन्फेक्शन को कम किया जा सकता है.
7. रक्त शोधन करता है साथ ही हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है. शरीर में वहाईट ब्लड सेल्स की संख्या बढाता है.
8. त्वचा की नमी को बनाए रखता है जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है. यह स्किन के कोलाजन और लचीलेपन को बढाकर इसे जवान और खूबसूरत बनाता है.
9. नियमित सेवन से त्वचा भीतर से खूबसूरत बनती है और बढती उम्र से त्वचा पर होने वाले कुप्रभाव भी कम होते हैं.
10. हर रोज एलोवेरा जूस लेने से शरीर के जोडों के दर्द को कम किया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment