Sunday, 19 March 2017

लड़की फ़ौरन कर लेगी स्वीकार, अगर इन तरीकों से करोगे प्रपोज़

हमेशा सब जानते हैं कि लड़के के दिल में हमेशा ही किसी न किसी लड़की के लिए फीलिंग होती ही होती है।
हर लड़का चाहता है कि वह अपनी मनपसंद की लड़की को परपोज करें पर उसको डर लगा रहता है कि पता नहीं वह हां करेगी कि नहीं तो!
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे कि लड़की आपको कभी भी मना नहीं करेगी।
आपको एक बात पक्का बता दें कि लड़की के दिल में कोई भी फीलिंग नहीं होती है वह लड़कों को सीधा मना कर देती है इसलिए अगर हमें लड़की से हां करवानी है तो हमेशा उनकी दिल की बात को जान लीजिए हमेशा सबसे पहले उनका दोस्त बनिए और उनसे हमेशा पूछे कि वह आपके बारे में क्या क्या सोचती हैं। उनको जो चीज पसंद है उस हिसाब से उनके करीब जाए और उनको अपना बना ले ।
अगर आप लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं तो लड़की को खुश करना सबसे पहले बहुत जरूरी है अगर लड़की हमेशा खुश रहेगी तो आपका परपोस कभी भी मना नहीं करेगी।
वो हमेशा आपके साथ रहना चाहेगी लड़की को अगर आप को परपोज करना है,तो सबसे पहले और सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे कहीं पर भी लॉन्ग ड्राइव या कहीं बाहर घुमाने ले जाए और वहां अकेले में ले जाकर कहीं अच्छे से प्रपोज करें ।
कभी भी आप लड़कियों को नशे में प्रपोज न करें लड़कियों को वैसे भी कोई नशा पसंद नहीं होता है इसलिए कभी भी नशे की एक्टिंग करके भी प्रपोज ना करें क्योंकि लड़कियां इन हरकतों से बहुत चिढ़ हो जाती है।

No comments:

Post a Comment